तालाब भूमि पर राजीव गांधी सेवा केन्द्र भवन!
पालीPublished: Jan 16, 2015 12:03:40 pm
पाली। एक ओर तो सरकार मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना) के ...


पाली। एक ओर तो सरकार मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना) के तहत तालाबों व नाडियों को गहरा करवा रही है, ताकि मानसून के दौरान उनमें पर्याप्त मात्रा में पानी का संग्रहण हो सके, लेकिन इसके विपरीत जिले की एक पंचायत ने तालाब की भूमि पर सरकारी भवन का निर्माण करवाकर सरकार के ही सपनों पर कुठाराघात कर दिया।
यह मामला जिले की मारवाड़ जंक्शन तहसील की कंटालिया ग्राम पंचायत से जुड़ा हुआ है। कंटालिया ग्राम पंचायत की ओर से जिस भूमि पर राजीव गांधी भवन का निर्माण करवाया गया, वह भूमि तालाब क्षेत्र में आती है।
इससे मानसून के दौरान तालाब की भराव क्षमता पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। इधर, तालाब के भराव क्षेत्र में निर्मित भवन को हटाने और सरपंच व अन्य दोçष्ायों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर मंगलवार को जल उपभोक्ता कमेटी सदस्य ने अतिरिक्त जिला कलक्टर और जिला परिष्ाद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
जमाबंदी में भी जलमग्न क्षेत्र
मारवाड़ जंक्शन तहसील के कंटालिया पटवार क्षेत्र प्रथम की जमाबंदी नकल में खसरा नम्बर 909 की 9.9025 हैक्टेयर भूमि गैर मुमकिन जलमग्न क्षेत्र (चरागाह के लिए) के रूप में दर्ज है।
आरटीआई में भी दी गलत सूचना
इस मामले में जल उपभोक्ता कमेटी के सदस्य भीकसिंह कुम्पावत ने सूचना के अधिकार के तहत ग्राम पंचायत से सूचना मांगी थी, जिसके जवाब में राजीव गांधी भवन का निर्माण आबादी भूमि पर होना बताया गया। इस बाबत जब तहसील कार्यालय से आरटीआई के तहत जानकारी मांगी गई तो वहां से पंचायत की ओर से दी गई आबादी भूमि पर निर्माण की सूचना को गलत बताते हुए इसका निर्माण गैर आबादी भूमि पर होना बताया गया, जिसकी किस्म गै. मु. तालाब बताई गई।
जगह की कमी
राजीव गांधी भवन तालाब क्षेत्र में तो है, लेकिन तालाब की भूमि में नहीं बना हुआ है। इसके लिए जगह की कमी भी थी। इस कारण भवन का यहां निर्माण करवाया गया।
चुन्नीलाल चौहान, सरपंच, कंटालिया
करवा रहे जांच
तालाब की भूमि में राजीव गांधी भवन बनने का परिवार हमारे सामने आया था। इस प्रकरण को राजस्थान सम्पर्क में दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच करवा रहे हैं।
भागीरथराम विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिष्ाद