डेवलपिंग एरिया

यूपी: एलडीए करेगा 50 हजार परिवारों के घर का सपना पूरा

उत्तर प्रदेश लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी (एलडीए) जल्द ही 50 हजार परिवारों का खुद के घर का सपना पूरा करने जा रहा है

Aug 22, 2015 / 11:14 pm

भूप सिंह

LDA housing plan in UP

लखनऊ। उत्तर प्रदेश लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी (एलडीए) जल्द ही 50 हजार परिवारों का राजधानी में खुद के घर का सपना पूरा करने जा रहा है। इसके लिए एलडीए ने पुनरीक्षित क्षेत्र के 197 गांवों में से करीब 750 एकड़ (250 हेक्टयेर) भूमि अर्जित करने की प्लानिंग शुरू की है। इस भूमि पर भविष्य में 50 हजार परिवारों को बसाया जा एगा। इसको लेकर विशेष फर्म को सितम्बर में जिम्मेदारी दी जाएगी। फर्म इन गांवों में जमीन की कीमत, भूमि पर हुए निर्माणों की लागत वगैरह का आंकलन कर एलडीए को रिपोर्ट देगा।

रिपोर्ट मिलने के बाद एलडीए अर्जन संबंधित धाराएं लागू करेगा। एलडीए के एक अधिकारी ने बताया कि 750 एकड़ भूमि में करीब 25 फीसदी भूमि का इस्तेमाल रिहायशी होगा। हालांकि एलडीए की दो परियोजनाए पहले से ही फंसी हुई हैं जिनसे करीं डेढ़ लाख लोगों को घर मिलने की उम्मीद है। एलडीए का मानना है कि प्रबंध नगर और मोहन रोड आवासीय परियोजनाओं में आ रही दिक्कतों को जल्द ही सुलटा लिया जाएगा।

Home / Real Estate Budget / Developing Area / यूपी: एलडीए करेगा 50 हजार परिवारों के घर का सपना पूरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.