सूरत

मध्यप्रदेश के बांधों के टरबाइन शुरू होने से नर्मदा का जलस्तर बढ़ा

121.70 मीटर पहुंचा नर्मदा बांध का जलस्तर

सूरतJul 22, 2019 / 10:21 pm

Sanjeev Kumar Singh

मध्यप्रदेश के बांधों के टरबाइन शुरू होने से नर्मदा का जलस्तर बढ़ा

भरुच.
नर्मदा में पानी छोडऩे के मुद्दे पर गुजरात और मध्यप्रदेश की सरकार के बीच चल रहे राजनीतिक घमासान के बीच नर्मदा बांध का जलस्तर बढक़र सोमवार को 121.70 मीटर पर पहुंच गया। मध्यप्रदेश के बांधों में बिजली उत्पादन शुरू होने से सरदार सरोवर में 37787 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। नर्मदा बांध के जलस्तर में प्रति घंटा दो सेमी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
 

नर्मदा बांध के ऊपरी इलाके में हो रही तेज बारिश और मध्यप्रदेश के इंदिरा सागर एवं ओमकारेश्वर बांध के तीन टरबाइनों को शुरू कर दिए जाने से सरदार सरोवर में 37787 क्यूसेक पानी के आ रहे होने से बांध क ा जलस्तर 121.70 मीटर पर पहुंच गया। बांध के जलस्तर में पिछले चौबीस घंटे में 35 सेमी की बढ़ोतरी हुई।
 

नर्मदा बांध में 1340 एमसीएम पानी का लाइव स्टोरेज जत्था है जिसे लेकर नर्मदा मुख्य कैनाल के जरिए गुजरात में सिंचाई और पीने के पानी के लिए 12272 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। नर्मदा बांध के कैनाल हेड पावर हाउस के 50 मेगावाट के 3 टाबाइनों को चलाया जा रहा है। 13840 क्यूसेक पानी खर्च कर 2363 मेगावाट बिजली उत्पादन किया जा रहा है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.