scriptआज से प्रॉपर्टी एक्सपो शुरु, एक ही छत के नीचे मिलेंगे सभी तरह के आशियाने | Rajasthan patrika property expo starts from today | Patrika News

आज से प्रॉपर्टी एक्सपो शुरु, एक ही छत के नीचे मिलेंगे सभी तरह के आशियाने

Published: Sep 30, 2017 12:35:11 pm

एक्सपो में खास बात यह है कि आशियाना ढूंढने के लिए लोगों को अब इधर—उधर घूमने की जरूरत नहीं रहेगी

patrika property expo

patrika property expo

जयपुर। राजस्थान पत्रिका की ओर से दो दिवसीय प्रॉपर्टी एक्सपो शनिवार को जवाहर सर्किल के पास स्थित होटल ललित में शुरू होगा। सांसद रामचरण बोहरा, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी , विधायक दीया कुमारी दोपहर 2.45 बजे दीप प्रज्वलन करेंगी। दोनों दिन एक्सपो का समय सुबह 11 से रात 8 बजे तक रहेगा।
एक्सपो में खास बात यह है कि आशियाना ढूंढने के लिए लोगों को अब इधर—उधर घूमने की जरूरत नहीं रहेगी। एक ही छत के नीचे बजट प्रॉपर्टी से लेकर लग्जरी सुविधा युक्त आशियाना मिल सकेगा। यहां सभी प्रोजेक्ट रेरा (रियल एस्टेट रेगूलेशन एक्ट) से जुड़े होंगे, यानी खरीदारों को समय पर घर का कब्जा मिलेगा।
एक्सपो में वास्तुशास्त्र, इंटीरियर डिजाइनिंग क्षेत्र के एक्सपट्र्स की ओर से नि:शुल्क सलाह भी दी जाएगी। बैंकिंग पार्टनर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया होगा, जो लोगों को हाउसिंग फाइनेंस से जुड़ी सभी जानकारी उपलब्ध कराएगा। एफएम पार्टनर 95 एफएम तडका व टीवी पार्टनर पत्रिका टीवी है।
इस प्रॉपर्टी एक्सपो में आम जनता अपने बजट तथा सुविधाओं के हिसाब से फ्लैट्स की जानकारी ले सकेगी। साथ ही वहां पर रेरा संबंधी जानकारी भी दी जाएगी।

ये बिल्डर होंगे साथ
एआरजी, महिमा ग्रुप, मंगलम्, एसएनजी, ओके प्लस, चौरडियाज, एफएस रियलटी, धानुका, यूडीबी, विश एम्पायर, त्रिमूर्ति, एसएसबीसी, आर.टेक, संकल्प ग्रुप।
सुविधा युक्त होंगे फ्लैट
लग्जरी सेगमेंट अपार्टमेंट में भूकम्प, रेसिस्टेंट स्ट्रक्चर, वेन्टीलेशन, फायर सेफ्टी अलार्म, पैसेंजर लिफ्ट, टाइल फ्लोरिंग, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, एके्रलिक इमल्शन पेंट, टेली सिक्योरिटी सिस्टम, पावर बैकअप लिफ्ट, पार्किंग व कॉमन एरिया, टीवी टेलीफोन पॉइंट इन ऑल रूम, सफीसिएंट वाटर मैनेजमेंट, इलेक्ट्रिकल मॉड्यूलर स्विच एंड फिटिंग, डिजाइनर एंट्रेस लॉबी एंड रिसेप्शन।
रेरा के दूरगामी प्रभाव रियल एस्टेट सेक्टर के लिए गेम चेंजर साबित होंगे। इससे सिर्फ सलेक्टेड व क्वालिटी प्रोजेक्ट ही मार्केट में आएंगे। इससे ना सिर्फ प्राइवेट डवल पर बल्कि सरकारी प्रोजेक्ट पर भी अच्छी गुणवत्ता के साथ समय पर डिलीवरी के लिए नकेल कसी जा सकेगी।
– विकास जैन, एमडी, संकल्प ग्रुप
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो