script13 वारदात के 6 आरोपित गिरफ्तार | 13 arrested | Patrika News

13 वारदात के 6 आरोपित गिरफ्तार

locationदेवासPublished: Jul 23, 2018 01:07:36 pm

– सोनकच्छ. हाटपीपल्या, जावर की चोरियों में भट्टकुंड भील समाज के लोग सक्रिय

dewas

dewas

सोनकच्छ राजेश शर्मा नगर सोनकच्छ व अंचल में लगातार चोरी की वारदातों के चलते गत 9 जुलाई को सोनकच्छ के प्रगति नगर मैन रोड स्थित तिवारी कम्युनिकेशन मोबाइल की दुकान पर लाखों रुपए नकदी व सामग्री चोरी वारदात के बाद एसपी अंशुमानसिंह ने लगातार चोरी की घटनाओं को चुनौती मानते हुए साइबर टीम देवास के साथ सोनकच्छ समेत अन्य स्थानों की पुलिस को लेकर टीमें गठित कर जाल बिछाया और चोर गिरोह को धर दबोचा। मामले को लेकर रविवार को एसपी सिंह ने सोनकच्छ पुलिस थाने पर पहुंचकर खुलासा करते बताया कि कस्बे में हो रही लगातार चोरी वारदातों को लेकर सायबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा इलाके के मुखबिरों को सक्रिय कर आरोपितों के पतारसी के प्रयास तेज कर शनिवार को बिजासन माता मंदिर तिराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान दो चोरी की मोटरसाइकिल पर बैठे मोहब्बत मंडलोई, कालू मेडा, पंकज भूरिया व जवरसिंह निवासी ग्राम भटकुंड सोनकच्छ को पकड़ा। पकड़े गए युवकों से बारिकी से पूछताछ की गई तो इन्होंने अपने अन्य साथी कलम भील, बबलू निवासी भटकुंड तथा कालू निवासी सिंगार व इजन निवासी झामचर थाना बाग टांडा द्वारा मिलकर सोनकच्छ थाना क्षेत्र अंतर्गत 9 दुकानों के शटर उठाकर चोरियां, हाटपीपल्या थाना क्षेत्र में 2 दुकानों के शटर उठाकर चोरियां व जावर थाना क्षेत्र में 2 दुकानों के शटर उठाकर चोरियां करना एवं अलग अलग स्थानों से मोटर साइकिल चोरी करना कबूल की। उक्त 8 आरोपितों में कलम व बबलू की तलाश जारी है, जबकि शेष 6 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से 8 बाइक, 18 मोबाइल, पुराने रिपेयरिंग वाले मोबाइल, डीजे सामान, किराने का सामान आदि माल जिनकी कुल कीमत करीब 5 लाख रुपए जब्त किया गया। अन्य प्रकरणों में पूछताछ जारी है। खुलासे के दौरान एसडीओपी कुलवंतसिंह, थाना प्रभारी मनीष मिश्र सहित अन्य पुलिसकर्मी व मीडियाकर्मी उपस्थित थे।
दरअसल लगातार हो रही चोरियों से लोग परेशान हो गए थे। आक्रोश बढऩे पर पुलिस अधीक्षक सोनकच्छ पहुंचे थे और जल्द चोरों को पकडऩे का आश्वासन दिया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो