script8 lane synthetic athletic track will be built in Kushabhau Thackeray S | कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में 9.44 करोड़ की लागत से बनेगा 8 लेन सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक | Patrika News

कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में 9.44 करोड़ की लागत से बनेगा 8 लेन सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक

locationदेवासPublished: Sep 21, 2023 12:46:29 am

Submitted by:

rishi jaiswal

शासन से मिली स्वीकृति, विधायक ने भेजा था प्रस्ताव, धावकों को मिलेगी सुविधा

कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में 9.44 करोड़ की लागत से बनेगा 8 लेन सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक
कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में 9.44 करोड़ की लागत से बनेगा 8 लेन सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक
देवास. कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम के लिए राज्य शासन से बड़ी सौगात मिली है। यहां 9.44 करोड़ रुपए की लागत 8 लेन सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक का निर्माण किया जाएगा। यह 400 मीटर लंबा होगा।राज्य शासन द्वारा इसकी स्वीकृति दी गई है। सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक बनने से शहर के धावकों का काफी सुविधा होगी। ट्रैक के लिए करीब सालभर पहले विधायक गायत्रीराजे पवार ने प्रस्ताव भेजा था। विधायक के प्रयासों से इसे स्वीकृति मिल गई है। पिछले दिनों आयोजित स्थायी वित्त समिति की बैठक में विभिन्न शर्ताें के साथ स्वीकृति दी गई। स्वीकृति होने के बाद अब टैंडर प्रक्रिया होगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.