scriptमक्सी बायपास पर रुई से भरे चलते मिनीट्रक में लगी आग, तीन दमकलों ने 1.30 घंटे मशक्कत के बाद पाया काबू | A cotton-filled minitruck caught fire on Maksi bypass, three fire tend | Patrika News

मक्सी बायपास पर रुई से भरे चलते मिनीट्रक में लगी आग, तीन दमकलों ने 1.30 घंटे मशक्कत के बाद पाया काबू

locationदेवासPublished: Jan 13, 2022 02:04:09 pm

Submitted by:

sachin trivedi

बुधवार दोपहर की घटना : पास से निकल रहे वाहन चालक ने बताया था आग के बारे में जेसीबी की मदद से सुलग रही रुई को नीचे गिराया
 

मक्सी बायपास पर रुई से भरे चलते मिनीट्रक में लगी आग, तीन दमकलों ने 1.30 घंटे मशक्कत के बाद पाया काबू

मक्सी बायपास पर रुई से भरे चलते मिनीट्रक में लगी आग, तीन दमकलों ने 1.30 घंटे मशक्कत के बाद पाया काबू

देवास। शहर के बाहर से निकले मक्सी बायपास पर बुधवार रुई से भरे चलते मिनी ट्रक में अज्ञात कारणों से आग लग गई। पास से निकल रहे किसी वाहन चालक ने पीछे से धुंआ निकलते देख मिनी ट्रक के चालक को बताया, इसके बाद मिनी ट्रक के चालक ने वाहन को खड़ा कर दिया। सूचना मिलने पर एक के बाद एक तीन दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
जानकारी के अनुसार घटना दोपहर करीब 2.25 बजे की है। मक्सी बायपास चौराहे की ओर जा रहे मिनी ट्रक में भरी रुईमें अचानक आग लग गई। पास से निकल रहे अन्य वाहन के चालक द्वारा धुुंआ निकलने की बात बताते ही मिनी ट्रक के चालक ने वाहन को सड़क किनारे राजपूत ढाबे के समीप खड़ा कर दिया। आग की सूचना मिलते ही नगर निगम से दमकल वाहन रवाना हुआ। आग बढऩे की आशंका को देखते हुए दो अन्य दमकल वाहन और रवाना हुए। तीनों दमकल वाहनों के करीब दर्जनभर कर्मचारियों ने मिलकर मशक्कत शुरू की और करीब डेढ़ घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग बुझाने के बाद जेसीबी की मदद से जली रुई व शेष बची रुई को मिनी ट्रक से नीचे सड़क किनारे फेंका गया।
सूचना मिलने पर बीएनपी पुलिस का डायल-100 वाहन व अन्य स्टॉफ भी मौके पर पहुंच गया था। वाहन चालक के अनुसार करीब ६ लाख रुपए की रुई वाहन में भरी हुई थी जिसमें जली तो कुछ ही है लेकिन आग व पानी की चपेट में आकर लगभग पूरा माल खराब हो गया है। बीएनपी पुलिस के अनुसार चालक नौशाद निवासी जैतपुरा ने बताया कि वो रुई की गठानें भरकर अहमदाबाद जा रहा था तभी रास्ते में आग लगी है। करीब ६ लाख रुपए का नुकसान हुआ है। अंगार में कायमी की गई है।
मक्सी बायपास पर रुई से भरे चलते मिनीट्रक में लगी आग, तीन दमकलों ने 1.30 घंटे मशक्कत के बाद पाया काबू
आग लगने से पशु शेड खाक, एक मवेशी की मौत-कई अन्य झुलसे
कुसमानिया/देवास। मंगलवार रात ग्राम थूरिया के एक किसान के खले में बने पशु शेड में अज्ञात कारण से आग लग गई। पशु शेड में रखा सामान जलकर खाक हो गया वहीं एक मवेशी की मौत हो गई जबकि कइ अन्य मवेशी झुलसकर घायल हो गए। ग्राम पंचायत थूरिया के सचिव राजेश बागवान ने ग्रामीणों की उपस्थिति में पंचनामा बनाया जिसमें बताया कि ग्राम थूरिया निवासी केकानंद पिता हरिप्रसाद देशवाली के खले में बने पशु शेड में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिसमें 2 हजार फीट कृषि सिंचाई पाइप, खाट-बिस्तर सहित अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया। घटना में भैंस की 3 साल की बछड़ी की भी जलकर मौत हो गई और 5 भैंस, और दो गाय एवं दो बछड़े आग की लपटों में झुलस गए इसके साथ ही खली की बोरी, पशुओं को खिलाने वाला आटा आदि भी जलकर नष्ट हो गया।
मक्सी बायपास पर रुई से भरे चलते मिनीट्रक में लगी आग, तीन दमकलों ने 1.30 घंटे मशक्कत के बाद पाया काबू
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो