scriptBreaking : माता टेकरी पर दर्शन को आ रहे श्रद्धालुओं को रास्ते में मिल गई ‘मौत’, वैन के परखच्चे उड़े | accident of bus and van in dewas, one dead, 6 injured | Patrika News

Breaking : माता टेकरी पर दर्शन को आ रहे श्रद्धालुओं को रास्ते में मिल गई ‘मौत’, वैन के परखच्चे उड़े

locationदेवासPublished: Oct 04, 2019 01:10:55 pm

बस से भिड़ंत के बाद एक की मौत, छह लोग घायलचार गंभीर घायल को तुरंत देवास किया रैफर

Breaking : माता टेकरी पर दर्शन को आ रहे श्रद्धालुओं को रास्ते में मिल गई ‘मौत’, वैन के परखच्चे उड़े

Breaking : माता टेकरी पर दर्शन को आ रहे श्रद्धालुओं को रास्ते में मिल गई ‘मौत’, वैन के परखच्चे उड़े

हाटपीपल्या/देवास. नवरात्रि में देवास में माता टेकरी पर दर्शन के लिए आ रहे भक्तों से भरी वैन की बस से भिड़ंत हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चार लोगों को हाटपीपल्या में प्राथमिक उपचार के बाद देवास जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। तीन घायलों को इंदौर रैफर करने की तैयारी है। हादसा तहसील मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर ग्राम नानूखेड़ा के पास हुआ।
must read : हाईटेंशन लाइन पर जा चिपका पति, दो ऊंगली उड़ गई, पत्नी आई तब तक निकल गई जान

Breaking : माता टेकरी पर दर्शन को आ रहे श्रद्धालुओं को रास्ते में मिल गई ‘मौत’, वैन के परखच्चे उड़े
गड्ढे को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भंवरदा से एक वैन एमपी 09 बीसी 2829 में सवार होकर सात व्यक्ति देवास माताजी के दर्शन के लिए जा रहे थे। दोपहर करीब 12 बजे ग्राम नानूखेड़ा के पास नाले पर बनी पुलिया के समीप सामने से आ रही राणावत बस क्रमांक एमपी 41 पी 2214 ने सडक़ के गड्ढे बचाने के चक्कर में सामने से आ रही वैन को जोरदार टक्कर मार दी।
must read : पति की मौत के बाद उठाया फायदा, महिला के साथ कर दिया ऐसा गलत काम

Breaking : माता टेकरी पर दर्शन को आ रहे श्रद्धालुओं को रास्ते में मिल गई ‘मौत’, वैन के परखच्चे उड़े
टक्कर से वैन के परखच्चे उड़ गए। वैन में सवार सभी सवारियों को गंभीर चोटे आई, जिसमें से बापू पिता घीसालाल मालवीय की नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाते समय रास्ते में ही मौत हो गई।
ये लोग हुए घायल

गंभीर घायल वैन ड्राइवर देवकरण पिता फूल सिंह बगवान निवासी टप्पा, बाबूलाल मालवीय, सुखराम मालवीय, प्रहलाद मालवीय निवासी भंवरदा को प्राथमिक इलाज कर जिला अस्पताल देवास एंबुलेंस से रैफर किया गया। दो घायल राजकुमार मालवीय, चंदर मालवीय भंवरदा का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जारी है।
Breaking : माता टेकरी पर दर्शन को आ रहे श्रद्धालुओं को रास्ते में मिल गई ‘मौत’, वैन के परखच्चे उड़े
ग्रामीणों का कहना है कि नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सिर्फ नाम मात्र का इलाज होता है। गंभीर घायलों को इलाज के लिए उचित व्यवस्था नहीं है। हाटपीपल्या बड़ा क्षेत्र होने के कारण इस क्षेत्र में आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है, किंतु अस्पताल की अवस्था जस की तस है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो