मनमाने रास्ते साबित हो रहे जानलेवा, यातायात पुलिस ने 16 बंद कराए तो कई जगह फिर से बनाए
देवासPublished: Jul 03, 2023 12:45:51 am
देवास-भोपाल हाईवे पर लापरवाही के अवैध कट पाॅइंट, 15 प्रतिशत हादसे इन्हीं से


मनमाने रास्ते साबित हो रहे जानलेवा, यातायात पुलिस ने 16 बंद कराए तो कई जगह फिर से बनाए
देवास. वाहनों की तेज गति, नशे की हालत, यातायात नियमों के उल्लंघन के कारण सडक़ हादसों के बढ़ते ग्राफ के बीच हाईवे के मनमाने कट पॉइंट भी जानलेवा बने हुए हैं। होटलों-ढाबों, पेट्रोल पंप, स्कूल व गांवों के आसपास बनाए गए इन मनमाने कट के कारण करीब 15 प्रतिशत सडक़ हादसे हो रहे हैं। अलग-अलग राजमार्गों पर मनमाने कट पर कई हादसों में जहां लोगों की जान जा चुकी है वहीं कई गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। पिछले दिनों यातायात पुलिस ने देवास-भोपाल फोरलेन का सर्वे कर मनमाने कट बंद करवा दिए थे लेकिन कई जगह से फिर से लोगों ने नए कट बनाकर आवागमन शुरू कर दिया है।