पति को पढ़ाने के लिए घर-घर काम कर भेजे पैसे, अफसर बनते ही पत्नी को ठुकरा दिया
देवासPublished: Jul 11, 2023 09:59:44 am
बागली की युवती ने कोर्ट में किया था वाद दायर, कामयाबी पर अपनों का धोखा


कामयाबी पर अपनों का धोखा
देवास. देशभर में यूपी की एसडीएम ज्योति मौर्य की चर्चा हो रही है जिसने अफसर बनते ही अपने पति को ठुकरा दिया वहीं एमपी में ऐसा केस सामने आया है जिसमें पति ने ऐसी बेवफाई की। सात जन्म तक साथ निभाने वाले वचन को देवास की युवती ने बखूबी निभाया। अपने पति को पढ़ाने के लिए घर-घर काम किया लेकिन अफसर बनते ही उसने पत्नी को ही छोड़ दिय।