script

परिनिर्वाण दिवस पर लिया आगे बढऩे का संकल्प

locationदेवासPublished: Dec 07, 2017 03:12:24 pm

डॉ. आंबेडकर के कामों को याद करते हुए आयोजित हुए अंचल में हुए विभिन्न कार्यक्रम

parinirwan diwas
डॉ. भीम राव आंबेडकर की पुण्यतिथि परिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाई गई। अंचल में बुधवार सुबह से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
नेवरी. समीप ग्राम महूखेड़ा में बुधवार को बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि परिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर आशुतोष दुबे, अभिषेक सोलंकी, कालू चौधरी, राहुल गदारीया, पंकज जाधव आदि ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। महखेड़ा के आशुतोष दुबे ने संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब ने सामाजिक समानता के साथ-साथ विज्ञान व तकनीकी के जरिए देश के विकास का सपना देखा था। हमें ऐसे महापुरुष के पदचिन्हों पर चल कर समरसतापूर्वक कार्य करना चाहिए। इस मौके पर ओम प्रकाश चौहान, योगेश गदारीया आदि उपस्थित थे। आभार राहुल गदारीया ने माना।
पीपलरावां. परिनिर्वाण दिवस पर बुधवार को सुबह 11 बजे बस स्टैंड पर प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव ने डॉ. आंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प दिलवाया और कहा कि हम बाबा साहब जैसा कठोर परिश्रम कर परिवार, नगर देश का गौरव बढ़ाकर सच्चे अनुयायी होने का सबूत पेश करें। ऐसा हम अपनी पार्टी की विचारधारा के माध्यम से आसानी से कर सकते हैं। शहीद नीलेश धाकड़ के लिए भी शोक व्यक्त किया गया। इस अवसर पर प्रसपा प्रदेश संयुक्तसचिव शंकर सिंदल, जिला मीडिया प्रभारी सचिन सिंदल,नगर अध्यक्ष गजानंद देलमिया, उपाध्यक्ष मांगीलाल मालवीय, अकबर पठान, सलमान पठान आदि उपस्थित थे।
कन्नौद. मध्यप्रदेश अजाक्स संघ के अधिकारी कर्मचारी संघ द्वारा डॉ. भीमराव आंबेडकर साहब का 61वां महापरिनिर्वाण दिवस बुधवार को दोपहर 2 बजे नवीन बस स्टैंट कन्नौद में मनाया गया। इस दौरान दिलीप बोहरे अजाक्स संघ तहसील अध्यक्ष, शांताराम बोहरे अजाक्स संघ जिला उपाध्यक्ष, मांगीलाल सिरसाट, ओमप्रकाश बाकलीवाल, शिवराम पंचोली, राजाराम चौखार, विनोद महेंदिया, बद्रीप्रसाद बोहरे, हेमराज सांवले, तुलसीराम धुर्वे कमल मोहरे, दुर्गेश सांवले आदि अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
करनावद. डॉ. आंबेडकर सेवा समिति व डॉ. आंबेडकर राष्ट्रीय युवा संघ नगर इकाई करनावद के नेतृत्व में बाबा साहब आंबेडकर भवन प्रांगण में बाबा साहब साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर महा परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बाबा साहब सेवा समिति के अध्यक्ष राजेश गोयल, देवीलाल बामनिया, कन्हैया लाल जाटव, कैलाश कलोसिया, जगदीश बामनिया, चंदर गांगोलिया, इंदर जाटव, एडवोकेट रवि जाटव, महेश गोयल आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
सतवास. संविधान शिल्पी बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती पर बुधवार को संपूर्ण सतवास क्षेत्र में उनका पुण्य स्मरण किया गया। स्थानीय राजीव चौक पर कांग्रेसजन व सामुदायिक भवन में बहुजन समाज द्वारा बाबा साहेब आंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्वासुमन अर्पित किए। राजीव चौक सतवास पर कांग्रेस अजा विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित पलासिया के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व नपं अध्यक्ष सुनील तिवारी व नगर कांग्रेसाध्यक्ष विजयसिंह गौड़ ने संविधान निर्माता बाबा साहेब को याद करते हुए कहा कि समाज से छुआछूत मिटाने का संकल्प बाबा साहेब ने बचपन से ही ले लिया था। वे जीवन पर्यन्त समाज सुधार व सामाजिक समरसता बनाए रखने के लिए कार्य करते रहे। इस अवसर पर युकां नगराध्यक्ष सजंय योगी, कार्यवाहक ब्लॉक कांग्रेसाध्यक्ष अमरजीतसिंह चड्ढाा, विनोद पटेल, राजू जाट, पार्षद प्रतिनिधि कल्ला खान, सफदर खान, हब्बू भाई, राजू दरबार आदि उपस्थित थे। एक अन्य कार्यक्रम में वार्ड 9 स्थित सामुदायिक भवन में बहुजन समाज द्वारा श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें मंडी संचालक हरीराम मंडलोई ने बाबा साहेब के चित्र पर माल्र्यापण किया। इस अवसर पर शिक्षक रेवाराम हरियाले, बसपा नेता बाबू भाई तूफान, रामदेव पंचोली आदि उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग वीडियो