देवास

बिन बुलाए पहुंचे बैठक में…प्रदेश महामंत्री करने लगे परिचय तो चुपचाप चले गए

–भाजपा देवास-शाजापुर संसदीय क्षेत्र की संचालन समिति की बैठक हुई, बूथ मैनेजमेंट पर किया फोकस

देवासApr 16, 2019 / 12:18 pm

Amit S mandloi

dewas

देवास. देवास-शाजापुर संसदीय क्षेत्र लोकसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक सोमवार को हुई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत मौजूद थे। अध्यक्षता देवास जिलाध्यक्ष नंदकिशोर पाटीदार ने की। बैठक में चुनाव से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में कुछ ऐसे भाजपाई भी शामिल हो गए जो अपेक्षित नहीं थे। जब परिचय होने लगा तो वे चुपचाप चले गए।
बैठक में ग्राम केंद्र, नगर केंद्र और बूथ स्तर पर बैठकों को लेकर चर्चा की गई। सभी मोर्चा, प्रकोष्ठ के प्रभारियों को उनकी जिम्मेदारी से अवगत करवाया गया। बैठक में यह भी तय किया गया कि सभी का अलग-अलग सम्मेलन बुलवाया जाए तथा अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया जाए। प्रत्येक बूथ स्तर पर एक ही दिन बैठकें होंगी जिनको लेकर बूथ स्तर पर प्रभारियों को नियुक्त करने पर विचार किया गया। आगामी बैठकों में नवीन मतदाताओं को एकत्र कर राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करना व उनका सम्मान करने की योजना भी बनाई गई। इस अवसर पर संगठन मंत्री प्रदीप जोशी, लोकसभा प्रभारी पंकज जोशी, सह प्रभारी गोविंद मालू, संयोजक रायसिंह सेंधव, लोकसभा प्रत्याशी महेंद्रसिंह सोलंकी, देवास विधायक गायत्रीराजे पवार, पूर्व विधायक दीपक जोशी, राजेंद्र वर्मा, जिला महामंत्री फूलसिंह चावड़ा, पूर्व जिला अध्यक्ष अजय सिंह बघेल आदि उपस्थित थे।
जिनको नहीं बुलाया वे भी पहुंच गए

बैठक में मोर्चा-प्रकोष्ठ को लेकर बातें हुई लेकिन मोर्चा-प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नहीं आए। संगठन ने उन्हें नहीं बुलाया। भगत ने अपेक्षितों की जानकारी ली और परिचय के लिए कहा तो जो अनपेक्षित भाजपाई बैठक में पहुंचे थे वे मौका देखकर चुपचाप बाहर चले गए। भाजपा की यह बैठक टिकट के दावेदार मनीष सोलंकी के गार्डन में हुई लेकिन जिला प्रवक्ता ने बता दिया कि कार्यालय पर बैठक हुई थी। शाम को जरूर जिला कार्यालय पर बैठक हुई जिसमें देवास विस के मंडलों के पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में बूथ मैनेजमेंट पर फोकस किया गया। यह कहा गया कि पिछले चुनाव में किसके बूथ पर क्या रिजल्ट था। जहां कमजोर थे वहां इस बार अच्छा परिणाम होना चाहिए। जिम्मेदारी तय करने की बात हुई।

Home / Dewas / बिन बुलाए पहुंचे बैठक में…प्रदेश महामंत्री करने लगे परिचय तो चुपचाप चले गए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.