scriptप्रवेश पत्र ध्यान से नहीं देखा-दोस्तों से पूछा नहीं, कई बच्चे सुबह की जगह दोपहर में परीक्षा देने पहुंचे | board exam | Patrika News
देवास

प्रवेश पत्र ध्यान से नहीं देखा-दोस्तों से पूछा नहीं, कई बच्चे सुबह की जगह दोपहर में परीक्षा देने पहुंचे

-शहर सहित अंचल के 10 केंद्रों पर हुई उत्कृष्ट-मॉडल चयन परीक्षा, 267 रहे अनुपस्थित

देवासMar 11, 2019 / 12:12 pm

हुसैन अली

dewas

dewas

देवास . उत्कृष्ट एवं मॉडल स्कूलों में कक्षा नौंवी में प्रवेश के लिए रविवार को चयन परीक्षा हुई। इसके लिए शहर सहित अंचल में १० केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा का समय सुबह 10.15 से दोपहर 12.15 तक का था लेकिन कई बच्चों ने न तो प्रवेश पत्र ढंग से देखा और न ही दोस्तों से परीक्षा के समय के बारे में पूछा और वो दोपहर 12 बजे के हिसाब से पेपर देने पहुंचे, ऐसे में उन्हें परीक्षा से वंचित होना पड़ा। परीक्षा के दौरान पूरे जिले में 267 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
परीक्षा के लिए सुबह 9 बजे से ही केंद्रों पर बच्चे अपने पालकों के साथ पहुंचने लगे थे। अंदर प्रवेश के लिए कुछ देर इंतजार करना पड़ा। स्कूल परिसरों में लगी सूची में अपने-अपने रोल नंबर देखने के लिए भीड़ लगी रही। परीक्षा से पहले की कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सुबह 10.15 से लेकर दोपहर 12.15 बजे तक पेपर हुआ। इस दौरान बच्चों को कुल 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न हल कर एंसर शीट पर गोले भरना थे। पेपर में गणित, प्रश्न हिंदी, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी, पर्यावरण, बॉयोलॉजी के प्रश्न पूछे गए थे। 50 प्रतिशत से भी अधिक बच्चों ने पेपर को सामान्य बताया। वहीं कुछ ने कठिन तो कुछ ने सरल पेपर आने की बात कही। परीक्षा की नोडल अधिकारी व उत्कृष्ट विद्यालय की प्राचार्य चंद्रावती जाधव ने सभी परीक्षा केंद्रों में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। परीक्षा खत्म होने के आधा घंटा पहले से पालकों की भीड़ केंद्रों के बाहर लगने लगी थी। पेपर खत्म होने के बाद बाहर निकलते ही पेपर कैसा रहा, यह पूछताछ बच्चों से चलती रही।
मप्र सामान्य ज्ञान से जुड़े कई प्रश्न आए

पेपर में मप्र के सामान्य ज्ञान से जुड़े कई प्रश्न आए। जैसे मप्र का स्थापना दिवस कब है? मप्र का सबसे बड़ा शहर कौन सा है? मप्र की स्थापना कब हुई थी? भोपाल गैस त्रासदी कब हुई थी? सर्वाधिक हीरा किस जिले में पाया जाता है? सफेद शेर कहां पाए जाते हैं? कौन से कवि सागर जिले से जुड़े थे?
11.50 बजे पहुंचा पेपर देने
परीक्षा का समय पहले से पता नहीं करने के कारण कई विद्यार्थी परीक्षा से वंचित हो गए। उत्कृष्ट विद्यालय में शिवलाल (रोल नंबर-१९१३०२०१७८) निवासी बालगढ़ ११.५० बजे पहुंचा। वो बालगढ़ के ही शासकीय मिडिल स्कूल में कक्षा आठवीं में पढ़ता है। उसने बताया प्रवेश पत्र देख नहीं पाया न ही किसी दोस्त से समय पता चला, मुझे लगा दोपहर १२ बजे से पेपर होगा। परीक्षा का समय खत्म होने से कुछ देर पहले पहुंचने के कारण उसे प्रवेश देना संभव नहीं था, वह गेट से ही लौट गया।
यह रही केंद्रवार स्थिति
केंद्र दर्ज परीक्षार्थी उपस्थि त अनुपस्थित
राधाबाई हासे 500 478 22
उत्कृष्ट विद्यालय 600 572 28
चिमनाबाई हासे 600 572 28
नाविमं क्र-1 400 381 19
शिशु विहार 390 344 46
उत्कृष्ट कन्नौद 183 132 21
उत्कृष्ट खातेगांव 451 432 19
उत्कृष्ट सोनकच्छ 448 422 26
उत्कृष्ट टोंकखुर्द 363 335 28
्रउत्कृष्ट बागली 478 448 30
योग 4413 4146 267

Home / Dewas / प्रवेश पत्र ध्यान से नहीं देखा-दोस्तों से पूछा नहीं, कई बच्चे सुबह की जगह दोपहर में परीक्षा देने पहुंचे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो