इंदौर से देवास आ रही बस शिप्रा नदी के पास पलटी, तीन महिलाओं की दर्दनाक मौत, 18 घायल
देवासPublished: Nov 20, 2022 01:34:41 am
- तेज रफ्तार में डिवाइडर से टकराई, फिर इंदौर की ओर हो गया था बस का मुंह
- ग्रामीणों ने बस को सीधा कर घायलों काे निकाला, एक गंभीर घायल को इंदौर रैफर किया


इंदौर से देवास आ रही बस शिप्रा नदी के पास पलटी, तीन महिलाओं की दर्दनाक मौत, 18 घायल
देवास. इंदौर से देवास आ रही चौहान ट्रैवल्स की तेज रफ्तार बस शनिवार शाम शिप्रा नदी के पुल के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 3 महिलाओं की मौत हो गई जबकि 13 लोग घायल हो गए। एक गंभीर घायल युवक को इंदौर रैफर किया गया है। हादसे के बाद इंदौर से शिप्रा आने वाले मार्ग पर लंबा जाम लग गया। घायलों ने बताया कि चालक तेज गति से बस चला रहा था। इसी दौरान शिप्रा पुल पार करते ही ओवरब्रिज के पहले बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई।