बारात लेकर जा रही बस ने कार को मारी टक्कर एक की मौत
- हादसे में कार चालक की मौत, एक अन्य गंभीर घायल

चापड़ा. इंदौर-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार सुबह 5 बजे कार और बस की आमने-सामने भिड़ंत में कार चालक की मौत हो गई वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार चापड़ा समीपस्थ ग्राम मोखापिपलिया में शनिवार सुबह 5 बजे धार से इटारसी बारात लेकर जा रही बस एमपी 11 पी 1199 ने खातेगांव से इंदौर जा रही अल्टो 800 एमपी 09 सीडब्ल्यू 4821 को ग्राम मोखापिपलिया में कालीसिंध नदी पुलिया के पार अंधे मोड़ पर टक्कर मार दी जिसमें सोनू पिता प्रहलाद जोशी निवासी खातेगांव की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं साथी संदीप पिता मेघनाथ राठौर निवासी सागर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना 100 डायल पर मिलते ही प्रभारी विलियम खालको, पायलट रितेश पटेल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टर ने गंभीर घायल संदीप को एंबुलेंस की सहायता से इंदौर रेफर किया। वही सोनू को मृत घोषित किया। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। घटना की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी एनके सूर्यवंशी, चापड़ा चौकी प्रभारी दिनेश कलेश, कमलापुर चौकी प्रभारी केपी शुक्ला, आरक्षक दीपक,सैनिक वीरेंद्र सिंह, लाखन सिंह, गुलाब सिंह मौके पर पहुंचे और बस को जब्त कर बागली थाने पहुंचाया। सूर्यवंशी ने बताया कि तत्काल कार्रवाई करते हुए बस व चालक को गिरफ्त में ले लिया। शनिवार के दिन मृतक का बागली में पीएम करवाकर शव परिजन को सौंप दिया गया व गंभीर घायल को उपचार के लिए सुबह ही देवास रेफर कर दिया गया था।
तीन महीने पहले लगी थी अनुकंपा में नौकरी
मृतक सोनू जोशी के पिता प्रहलाद जोशी पोस्ट ऑफिस में पदस्थ थे। 4 वर्ष पूर्व हृदय गति रुक जाने के कारण मृत्यु हो गई थी। तीन महीने पहले सोनू जोशी को अनुकंपा मैं इंदौर में नौकरी लगी थी अचानक दुर्घटना होने के बाद बस में बैठी सवारियां घबरा गई। बैतूल-चापड़ा मार्ग जर्जर हो चुका है, जिसके चलते हर महीने दो से तीन दुर्घटनाएं हो रही है। कई जगह पुलियाओं पर रैलिंग तक उखड़ चुकी है जिसकी ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
अब पाइए अपने शहर ( Dewas News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज