script

ट्रक ने मारी टक्कर, लहराते हुए पुलिया पर लटक गई बस, डर के मारे चिल्लाए यात्री

locationदेवासPublished: Jun 30, 2019 02:10:22 pm

पुलिया पर बस के अटकने से हालांकि बड़ा हादसा टल गया, लेकिन यात्रियों की जान हलक में अटक गई। हादसा होते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई।

bus

ट्रक ने मारी टक्कर,लहराते हुए पुलिया पर लटक गई बस, डर के मारे चिल्लाए यात्री

करनावद. इंदौर-बैतूल राजमार्ग पर ट्रक ने यात्री बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद लहराते हुए बस पुलिया के ऊपर जाकर अटक गई। पुलिया पर बस के अटकने से हालांकि बड़ा हादसा टल गया, लेकिन यात्रियों की जान हलक में अटक गई। हादसा होते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई।
must read : मॉडल युवती ने डॉक्टर पर लगाए टॉपलेस फोटो खींचने के आरोप

इंदौर से निकली बस हाटपीपल्या जा रही थी। हादसे में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। किसी को सिर में लगी, तो किसी की कमर व हाथ-पैर में चोट आई। ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। बस में करीब 20 से 25 लोग सवार थे। हादसा शनिवार को दोपहर 12.30 बजे के करीब इंदौर-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर करनावद फाटा एवं संभाजी नगर के बीच बनी पुलिया पर हुआ। निधि बस क्रमांक एमपी-41 पी 0243 को पीछे से आ रहे खाद के भरे ट्रक (एमपी 09 एचएच 0913) ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से अनियंत्रित हुई बस पुलिया पर जाकर लटक गई। हादसा होते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। गनीमत रही कि बस पुलिया से 15 फीट गहरे गड्ढे में नहीं गिरी, अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता। दुर्घटना के बाद घायलों को ग्रामीणों व पुलिस ने 108 एंबुलेंस एवं डायल 100 की मदद से इंदौर, बागली एवं हाटपीपल्या अस्पताल भेजा।
must read : सीएम के सामने कांग्रेस की लचर व्यवस्था, बिफर पड़े मंत्री, नेताओं पर जमकर निकाली भड़ास

तीन मोबाइल बस में रह गए

दुर्घटना के बाद यात्रियों के तीन मोबाइल भी बस में रह गए, जिसे पुलिस की सहायता केंद्र के प्रभारी ने अपने पास रखे हैं। मौके पर बागली एसडीओपी एसएल सिसोदिया, एसआई रामचरित्र दुबे, करनावद चौकी प्रभारी सुरेश कैथवास, द्वारकाप्रसाद माछीवाल, हंड्रेड डायल लाखन सिंह सैनी, नरेंद्र सिंह ठाकुर सहित पुलिस बल पहुंच गया था।
ये यात्री हुए घायल

हाटपीपल्या थाना के एसआई रामचरित्र दुबे ने बताया कि घायलों के नाम नानूराम पिता रतनलाल भील उदयनगर, मंजू पिता नानुराम डाबर उदयनगर, रीना पिता मेहताब डाबर फाटाखाल, शिवलाल पिता मांगीलाल ग्राम मगरादें को बागली अस्पताल व आनसिंह सुखदेव भील पानीगांव, कुसुम पिता शोभाराम आगरा खुर्द, सीता रावत पिता धवल सिंह, लाली पिता अजय सिंह माहीगांव, लखन पौड़वाल पिता मोतीलाल मालवा मिल इंदौर, मोहन पिता नानूराम भिलाला बागली, संगीता पति यशवंत प्रजापति मनासा हाटपीपल्या, हिमांशु पिता यशवंत (8 वर्ष) मनासा, बस ड्राइवर इमरान पिता लियकत बागली, सविता पति दीपक हीरापुर हैं, जिन्हें अस्पताल में ले जाया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो