bell-icon-header
देवास

VIDEO अफसरों से बोले शहर कांग्रेस अध्यक्ष -कर्मचारियों को यहीं पर उल्टा लटकाकर मारेंंगे… आउटसोर्स में आरएसएस-भाजपा के लोग

–बिजली कटौती को लेकर अधीक्षण यंत्री से मिलने पहुंचे थे कांग्रेस पदाधिकारी, भेंट के बाद धमकीभरे लहजे में बोले-हमें सरकार चलाना आता है

देवासApr 22, 2019 / 08:32 pm

Amit S mandloi

dewas

देवास. मप्र में सरकार बनते ही कांग्रेस के तेवर बदल गए हैं। कल तक विपक्ष में रहकर धरना-प्रदर्शन करने वाले कांग्रेसी अब अफसरों-कर्मचारियों को धमकाने लगे हैं। सोमवार को जब कांग्रेसी बिजली कटौती को लेकर बिजली कंपनी के अधिकारियों से भेंट करने पहुंचे तो सत्ता का रसूख दिखाने से नहीं चूके और शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने अफसरों से कह दिया कि कर्मचारियों को यहीं पर उल्टा लटकाकर मारेंगे। हमको सरकार चलाना आता है। पीछे से एक कार्यकर्ता बोला कि पहले आवेदन देंगे, निवेदन करेंगे लेकिन बाद में दनादन करेंगे। कांग्रेस का कहना था कि भाजपा-आरएसएस के कर्मचारी ऐसा कर रहे हैं। सरकार के खिलाफ षडय़ंत्र रच रहे हैं। भाजपा ने घटना की निंदा कर कांग्रेस को खिसियानी बिल्ली करार दिया है तो कर्मचारी यूनियन ने भी विरोध दर्ज करवाया है। कांग्रेस के ही कुछ नेता असंसदीय भाषा के प्रयोग पर नाराजगी जता रहे हैं।
 

mayur vyas IMAGE CREDIT: mayur vyas
कांग्रेसियों ने आपा खो दिया और भेंटवार्ता धमकी में बदल गई

दरअसल बिजली कटौती को लेकर सोमवार दोपहर को शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ मंडूक पुष्कर के समीप स्थिति बिजली कंपनी के दफ्तर पहुंचे। शुरुआत में सभी कांग्रेसजन जवाहर चौक+ स्थित कांग्रेस कार्यालय में एकत्र हुए। यहां बाइक से विविकं कार्यालय पहुंचे। अधिकारी अंदर बैठे हुए थे और बाहर कांग्रेसी नारेबाजी कर रहे थे। कुछ कांग्रेसी जो विविकं अफसरों के करीबी हैं उनसे अफसरों ने कहा कि अपने नेताओ को बोलो कि नारेबाजी न करे। बाद में कांग्रेस नेताओं ने अफसरों को बाहर बुलाया। अधीक्षण यंत्री आरके नेगी और कार्यपालन यंत्री सतीश कुमरावत कार्यालय से बाहर निकलकर परिसर में पहुंचे। इसके बाद कांग्रेसियों ने आपा खो दिया और भेंटवार्ता धमकी में बदल गई।उन्होंन अधिकारियों से कहा कि वे उलटा टांग देंगे। हमारी सरकार है चलाना हमें आता है। भाजपा ने की निवार्चन आयोग से कार्रवाई की मांग की

Hindi News / Dewas / VIDEO अफसरों से बोले शहर कांग्रेस अध्यक्ष -कर्मचारियों को यहीं पर उल्टा लटकाकर मारेंंगे… आउटसोर्स में आरएसएस-भाजपा के लोग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.