scriptनिगम ठेकेदार पर लापरवाही का केस दर्ज | Corporate case filed on negligence case | Patrika News

निगम ठेकेदार पर लापरवाही का केस दर्ज

locationदेवासPublished: Aug 28, 2018 12:12:24 pm

Submitted by:

amit mandloi

– मामला बिजली के पोल पर नौसिखिए से काम करने के दौरान गिरकर मजदूर की मौत का

patrika

patrika



देवास. सुपर मार्केट में राजीव गांधी प्रतिमा के पास स्थित बिजली के पोल पर गत ११ अगस्त को नगर निगम के ठेकेदार ने अपनी मर्जी से फावड़ा चलाने वाले नौसिखिए मजदूर को बिजली के काम करने के लिए चढ़ा दिया था। पोल पर चढ़ते ही उसे करंट लगा और वह जमीन पर गिर गया। साथी कर्मचारी तत्काल उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल ले गए थे, जहां उसने दम तोड़ दिया था। मामले में १५ दिन बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने निगम ठेकेदार के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज कर लिया है। आरोपित फिलहाल गिरफ्तार नहीं हो सका है।
कोतवाली पुलिस ने बताया, हरिओम पिता भगवानदास बैरागी निवासी जवाहर नगर की बिजली पोल पर काम करते समय करंट लगने से मृत्यु हो गई थी। मामले में कोतवाली थाने के एएसआई राकेशबाबू शर्मा जांच कर रहे थे। जांच में पाया कि आरोपित निगम ठेकेदार संजय पिता राजाराम पटेल निवासी राजाराम नगर देवास ने लापरवाहीपूर्वक मजदूर को पोल पर चढ़वा दिया था। ऐसे में उसकी करंट लगने से गिरा और मृत्यु हो गई थी। आरोपित संजय पटेल के खिलाफ धारा ३०४ए के तहत केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। गौरतलब है कि हरिओम घर में एक ही कमाने वाला था, जिसके घर की माली हालत बहुत खराब है। उसके दुनिया से चले जाने के बाद उसके मासूम बच्चे और परिजनों का ध्यान रखने वाला कोई नहीं है। समाज व परिवार वाले मृतक के परिजनों का ध्यान रख रहे हैं। मृतक ने कभी बिजली सा जुड़ा काम किया ही नहीं और उसे ठेकेदार ने दबाव बनाकर बिजली के पोल पर चढ़वा दिया था। बिना सुरक्षा उपकरण के काम करते समय मजदूर को ऐसा करंट लगा कि वह पोल से नीचे गिर कर काल के गाल में समा गया। मृतक दो माह से ठेकेदार के यहां मजदूरी का काम करता था। हरिओम के नहीं रहने से परिजनों की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो