कुएं में तैरता मिला युवक का शव
-देवास-बरोठा रोड स्थित सिरोल्या गांव की घटना, कई दिन से था लापता, पुलिस ने मर्ग कायम कर शुरू की जांच
देवास
Published: April 03, 2022 09:48:00 pm
देवास/बरोठा. देवास-बरोठा रोड स्थित गांव सिरोल्या में पिछले दिनो घर से लापता हुए युवक का शव रविवार को गांव के एक कुएं में तैरता हुआ मिला। युवक की मौत डूबने से होने की संभावना है, हालांकि पुलिस ने पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होने की बात कही है। मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
बरोठा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिरोल्या गांव निवासी भारत पिता हजारीलाल बागवान (26) अचानक 31 मार्च 2022 से अपने घर से लापता हो गया था। इसकी सूचना परिवारवालों ने 1 अप्रैल को बरोठा थाने पर दी थी। रविवार को गांव के शुभम पिता दिनेश ने फूलनगर स्थित सरकारी कुएं पानी में ऊपर तैरता हुआ शव देखा। शुभम ने इसकी सूचना गुमशुदा युवक के बड़े भाई राहुल बागवान को दी। राहुल ने मौके पर पहुंचकर भाई की शिनाख्त की। उसके बाद बरोठा थाने में सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बाहर निकलवाया व मौका पंचनामा बनाया। मर्ग कायम कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए देवास जिला अस्पताल भेजा। यहां पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। बताया जा रहा है कि भारत मानसिक रूप से अस्वस्थ था। उसका बाणगंगा अस्पताल इंदौर में उपचार भी चल रहा था। बरोठा पुलिस ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण पता चलेगा। गौरतलब है कि आसपास क्षेत्र में पूर्व में भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी है जिनमें लापता होने के बाद संबंधित का शव कुएं या फिर तालाब में मिला है। हालांकि अधिकांश मामले डूबने से ही जुड़े हुए जांच में निकले थे।

कुएं में तैरता मिला युवक का शव
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
