ड्यूटी पर कंपनी जाने का बोलकर निकले युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला
देवासPublished: Dec 04, 2022 01:09:09 am
आत्महत्या करने की आशंका, मर्ग कायम


ड्यूटी पर कंपनी जाने का बोलकर निकले युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला
देवास. घर पर ड्यूटी के लिए कंपनी जाने का बोलकर निकले एक युवक का शव शनिवार अल सुबह देवास-इंदौर रेलवे ट्रैक पर बजरंगनगर क्षेत्र में मिला। सूचना मिलने पर औद्योगिक पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई पूरी कर शव को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां पीएम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। प्रथम ²ष्टया आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। मौके पर जीआरपी भी पहुंची थी।