scriptसामाजिक समरसता के लिए सदैव तत्पर रहे डॉ. आंबेडकर | death anniversary of ambedkar celebrated as equanimity day | Patrika News

सामाजिक समरसता के लिए सदैव तत्पर रहे डॉ. आंबेडकर

locationदेवासPublished: Dec 07, 2017 03:00:10 pm

अलग-अलग संगठनों ने मनाया परिनिर्वाण दिवस

ambedkar punyatithi
देवास. डॉ. आंबेडकर के सामाजिक समरसता में दिए गए योगदान व संविधान के माध्यम से दबे कुचले समाज को उनका अधिकार दिएजाने सहित अन्य कामों को याद करते हुए बुधवार को परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। अलग-अलग संगठनों ने कई कार्यक्रम आयोजित किए।
दलितों और पिछड़ों के मसीहा थे आंबेडकर
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा डॉ. भीमराव आंबेडकर को श्रद्धांजलि दी। भाजपा कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री दीपक जोशी ने कहा कि भारतीय संविधान के जनक, आधुनिक भारत के निर्माता, दलितों के उत्थान के लिए लगातार संघर्ष करने वाले जननायक बाबा साहब आंबेडकर को मैं आज श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। कार्यक्रम को भाजपा अजा मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कैलाशप्रिय कलेशरिया ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर आईटी प्रमुख संजू पेमाल, हाटपीपल्या मंडल अध्यक्ष मानसिंह टाटिया, जुगल रलोती, विजयसिंह शक्तावत, सुरेश सिलोदिया, सचिन वर्मा, जितेंद्र डिडवानी, हिमालय शिवहरे, महेन्द्र गौतम, रमेश मालवीय, गोवर्धन सौराष्ट्री सहित अजा मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
समाज के हर वर्ग को अधिकार दिए
डॉ. भीमराव आंबेडकर ने जहां दलितों, वंचितों के लिए संविधान में अधिकार दिए तो समाज के हर वर्ग को भी अधिकार संपन्न बनाया। उक्त विचार शहर कांग्रेस अध्यक्ष एम. असलम शेख के नेतृत्व में मनाई बाबा साहब आंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर उज्जैन तिराहा स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात प्रदेश कांग्रेस महामंत्री मनोज राजानी, शौकत हुसैन, पूर्व महापौर रेखा वर्मा, भगवानसिंह चावड़ा ने व्यक्त किए। संचालन प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने किया व आभार अनिल गोस्वामी ने माना। इस अवसर पर कांग्रेस नेता नजर शेख, इम्तियाज शेख, धीरज कल्याणे, नीलेश वर्मा, धर्मेन्द्र पटेल, गौरव सोनी, रईस कामदार, संजय गोटानी, संजय रेकवाल, इरशाद नागौरी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे।
श्रद्धासुमन अर्पित
अभा अजा जिला परिषद की जिलाध्यक्ष रश्मि पाण्डेकर द्वारा बाबा साहब आंबेडकर की पुण्यतिथि पर उज्जैन तिराहे स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजलि दी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में आंबेडकर के अनुयायी उपस्थित थे।
बाबा के कामों को किया याद
बहुजन समाज पार्टी द्वारा भीमराव आंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस दौरान बाबा के कामों को याद किया गया। विधानसभा कोषाध्यक्ष प्यारेलाल बंजारे ने बताया कि बाबा साहब का 62 वां महापरिर्वाण दिवस उज्जैन तिराहे पर जिलाध्यक्ष दरियावसिंह मालवीय व जिला प्रभारी हेमराज परमार के नेतृत्व में प्रात: 9 बजे माल्यार्पण कर मनाया गया। इस अवसर पर मुकेश भिलाला, प्रेमचंद फुलेरिया, बाबूलाल चौहान, दिनेश गुजराती, श्याम भास्कर, बाबूलाल मालवीय, मजीत खां टेलर, रामदयाल वर्मा, मुकेश चौहान आदि उपस्थित थे।
पोस्ट मैट्रिक छात्रावास में मनाया दिवस : पोस्ट मैट्रिक छात्रावास मीठा तालाब पर डॉ. भीमराव आंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस अनुसूचित जाति कांग्रेस के प्रदेश संयोजक किशोर कुमार सोलंकी, युवा कांग्रेस नेता योगेश सिसोदिया के नेतृत्व में मनाया गया। कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दीपेश कानूनगो, दिग्विजयसिंह झाला, राजेश भोंदिया, शकील लक्की, शहंशाह मिर्जा, दिलीप सोलंकी आदि उपस्थित थे।
जूनियर मंडल ने जलाए दीप
भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा जूनियर मंडल द्वारा डॉ.आंबेडकर की प्रतिमा स्थल पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भाजपा अजा मोर्चा मंडल अध्यक्ष रवि सांगते ने बताया कि परिनिर्वाण दिवस पर बुधवार शाम स्थानीय प्रतिमा स्थल पर दीप प्रज्ज्वलित किए गए। इस अवसर पर मंडल नगर महामंत्री रोहित बोयत, मंडल नगर उपाध्यक्ष निहाल खरे, शिवम रायकवार, विशाल मालवीय, राहुल ठाकुर आदि उपस्थित थे।
काउंसिल सदस्यों ने मनाया दिवस
देश के संविधान निर्माता डॉ. आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर स्थानीय उज्जैन रोड तिराहे पर स्थित उनकी प्रतिमा पर निगम मेयर इन काउंसिल सदस्य सत्यनारायण वर्मा, बाबू यादव, निगम जनसंपर्क अधिकारी अशोक देशमुख द्वारा अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर राजकुमार मालू, बिहारी पवार, संजू बोडाना, पप्पू पुजारी, आकाश चौहान, पवन सोलंकी, कार्तिक चौहान, मनोज चौहान आदि ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
शाम को निकाला कैंडल मार्च
भारतीय बौद्ध महासभा के तत्वाधान में शाम को कैंडल मार्च निकाला गया। डॉ. बाबा साहब की प्रतिमा स्थल उज्जैन चौराहे से सयाजी गेट तक कैडल मार्च निकला। कैडल मार्च में भारतीय बौद्ध महासभा के जिलाध्यक्ष सुरेश शिंदे, चंद्रकांत बागडे, दिलीप वानखेडे, संतोष तायड़े आदि उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो