राजोदा बायपास पर भीषण हादसा, बुजुर्ग की मौत-बेटा गंभीर हालत में रैफर
-बाइक से जाते समय अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, पोता भी हुआ घायल
देवास
Published: June 14, 2022 02:31:39 pm
देवास. शहर के बाहर राजोदा बायपास पर मंगलवार सुबह भीषण हादसा हो गया। बाइक से जा रहे तीन लोगोंं को किसी वाहन ने टक्कर मार दी जिससे तीनों बाइक सहित अनियंत्रित होकर गिर गए। तीनों घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया जबकि उनके बेटे को प्राथमिक उपचार के बाद रैफर कर दिया गया। बुजुर्ग का पोता भी घायल है, उसका उपचार चल रहा है।
जानकारी के अनुसार सोनकच्छ क्षेत्र के ग्राम जमोदी सोनकच्छ निवासी मांगीलाल पोरवाल (60), उनका बेटा विजेंद्र पोरवाल व पोता दुर्गेश पोरवाल बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान राजोदा बायपास क्षेत्र में किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में मांगीलाल की मौत हो गई जबकि उनके बेटे विजेंद्र को प्राथमिक उपचार के बाद रैफर कर दिया गया। दुर्गेश को मामूली चोट है। बताया जा रहा है कि तीनों रिश्तेदार के यहां एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे तभी हादसे का शिकार हो गए।
सिया क्षेत्र में भी हादसा, एक घायल
उधर एबी रोड पर डेंजर जोन में शामिल सिया क्षेत्र में भी मंगलवार सुबह हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार बाइक से देवास से इकलेरा माता मंदिर जा रहे मोहन पिता गंगाराम को सिया के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची, ईएमटी सुरेंद्र वर्मा, पायलट रवींद्र पंवार ने प्राथमिक उपचार करते हुए मोहन को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के बाद हालत में सुधार है।

राजोदा बायपास पर भीषण हादसा, बुजुर्ग की मौत-बेटा गंभीर हालत में रैफर
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
