scriptदेवास: भोपाल रोड पर दो दर्दनाक हादसे, दो युवकों की मौत-एक को किया रेफर | dewas accident news | Patrika News

देवास: भोपाल रोड पर दो दर्दनाक हादसे, दो युवकों की मौत-एक को किया रेफर

locationदेवासPublished: Oct 07, 2022 02:19:37 pm

-एक जगह मिनी ट्रक भिड़ा ट्रक से, भाई ने पहचानी भाई की गाड़ी, दूसरी जगह बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

देवास: भोपाल रोड पर दो दर्दनाक हादसे, दो युवकों की मौत-एक को किया रेफर

देवास: भोपाल रोड पर दो दर्दनाक हादसे, दो युवकों की मौत-एक को किया रेफर

देवास. यातायात के भारी दबाव के बीच भोपाल रोड पर गुरुवार रात व शुक्रवार सुबह दो अलग-अलग स्थानों पर दो दर्दनाक हादसे हो गए जिसमें दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रैफर किया गया है। शुक्रवार सुबह हुए एक हादसे में जैतपुरा के आगे मिनी ट्रक आगे खड़े ट्रक से टकरा गया जिससे चालक उसी में फंस गया, गंभीर चोट लगने से मौत हो गई, संयोग से हादसे के कुछ देर बाद ही घायल चालक का भाई वाहन लेकर वहां से निकला उसे गाड़ी पहचान ली लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। मृतक का नाम अजय विश्वकर्मा निवासी इंदौर बताया जा रहा है। सूचना देने के करीब एक घंटे बाद तक भी 108 एंबुलेंस मौके पर नही पहुंच सकी थी। दूसरा हादसा भोपाल चौराहे के समीप हुआ जहां गुरुवार रात को बाइक सवार दो युवकों को किसी वाहन के चालक ने टक्कर मार दी जिससे वो अनियंत्रित होकर गिर गए। बंटी उर्फ तुषार व उसका दोस्त विक्की यादव हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए, इनको जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां जांच के बाद डॉक्टर ने बंटी को मृत घोषित कर दिया जबकि विक्की का प्राथमिक उपचार करके रैफर कर दिया गया। गौरतलब है कि शहर से लेकर अंचल तक लगातार सडक़ हादसे हो रहे हैं। सबसे अधिक चपेट में बाइक सवार आ रहे हैं। पिछले दो माह में 20 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई अभी भी गंभीर हालत में उपचाररत हैं। हादसों के लिहाज से सबसे खतरनाक भोपाल रोड, एबी रोड व इंदौर-बैतूल हाइवे हैंं। इन मार्गों पर एक दर्जन से अधिक डेंजर जोन हैं जहां लगातार हादसे हो रहे हैं, रोकथाम के लिए कोई उपाय जिम्मेदारों द्वारा नहीं किए जा रहे हैैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो