scriptdewas agricultulre news | बारिश की खेंच से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें...कई जगह मुरझाने लगीं सोयाबीन, मक्का व मूंगफली की फसलें | Patrika News

बारिश की खेंच से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें...कई जगह मुरझाने लगीं सोयाबीन, मक्का व मूंगफली की फसलें

locationदेवासPublished: Aug 27, 2023 01:52:33 pm

उत्पादन पर असर पडऩे की आशंका के साथ ही रबी सीजन में सिंचाई के लिए पानी की कमी होने की आशंका

बारिश की खेंच से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें...कई जगह मुरझाने लगीं सोयाबीन, मक्का व मूंगफली की फसलें
बारिश की खेंच से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें...कई जगह मुरझाने लगीं सोयाबीन, मक्का व मूंगफली की फसलें
देवास/सिया/भमोरी. भमोरी एवं आसपास के क्षेत्र में जून माह में जोरदार बारिश एवं खरीफ फसलों के अच्छे अंकुरण से किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर थी। लगातार एक माह पानी गिरने से फसल की बढ़वार भी अच्छी थी लेकिन 15 दिन की लंबी खेच के कारण खेतों में दरारें पडऩे लगी हैं। सोयाबीन, मक्का, मूंगफली एवं अन्य फसलें कई जगह मुरझाने लगी हैं। भमोरी के किसान सन्तोष पाटीदार, हुकमचंद पाटीदार, गोविंदराम पाटीदार, रामचंद्र जायसवाल, राजेश पाटीदार, इन्दर मालवीय ने बताया कि 25 जून की फसलें अभी दो महीने की हुई हंै अभी एक महीने पानी की और जरुरत है। अभी सोयाबीन फसल में दाने भी नहीं भराए हैं, दो तीन बार पानी तेज और गिरे तभी फसलें पकेंगी। फिलहाल वाटर लेवल बहुत कम है। बारिश की कमी से कुएं, बावड़ी भी नहीं भरे हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.