भूतड़ी अमावस्या: नेमावर में आस्था का सैलाब, 2 लाख ने लगाई डुबकी
-रात्रि जागरण करके चला तंत्र क्रिया का दौर, मालवा-निमाड़ सहित अन्य जगह से आए लोग
देवास
Published: April 01, 2022 05:52:56 pm
देवास/नेमावर. भूतड़ी अमावस्या पर शुक्रवार को नेमावर में आस्था का सैलाब उमड़ा। देवास सहित मालवा-निमाड़ क्षेत्र सहित अन्य जिलों के लाखों श्रद्धालु पहुंचे और आस्था की डुबकी लगाकर दर्शन-वंदन किए। गुरुवार को रात्रि जागरण करके घाट किनारे तंत्र क्रिया का दौर चलता रहा। कोरोना काल के बाद इस साल भीड़ अधिक रही।
व्यवस्थाओं का जायजा लेने लिए अधिकारी अलग-अलग क्षेत्रों में तैनात किए गए थे। वहीं श्रद्धालुओं को गहरे पानी में जाने से रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए थे ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। इसके साथ ही मोटर बोट से सतत मॉनिटरिंग भी की गई। गुरुवार रात से लेकर शुक्रवार शाम तक 2 लाख से अधिक भक्तों ने स्नान करके सिद्धेश्वर महादेव, ऋण मुक्तेश्वर महादेव, पिंगलेश्वर महादेव आदि मंदिरों में दर्शन-वंदन किए। भीड़ को देखते हुए सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश प्रतिबंधित किए गए थे, ऐसे में भक्तों ने बाहर से दर्शन-वंदन किए। मंदिर के चारों तरफ टेंट की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई जिससे भी श्रद्धालु भक्तों को चिलचिलाती धूप में काफी राहत रही। इंदौर-बैतूल हाइवे सहित नेमावर से जुडऩे वाले अन्य रास्तों पर वाहनों का भारी दबाव रहा। कई जगह जाम लगने की स्थिति भी बनती रही। कई दूरस्थ क्षेत्रों में तेज गर्मी के बीच श्रद्धालुओं के पैदल जत्थे भी पहुंचे और पूजा-अर्चना कर भजन-कीर्तन किए। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरे नेमावर में 450 से अधिक अधिकारी व जवानों को तैनात किया गया था। गौरतलब है कि कोरोना काल के चलते पिछले दो साल मे भूतड़ी अमावस्या पर्व सामान्य तरीके से नहीं मन पा रहा था।

भूतड़ी अमावस्या: नेमावर में आस्था का सैलाब, 2 लाख ने लगाई डुबकी
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
