देवास: परिवार के मुखिया बार-बार बेच रहे जमीन, दंपति ने बेटे-बेटी के साथ पीया कीटनाशक
-एक की हालत गंभीर, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम लोहारी का मामला
देवास
Updated: April 18, 2022 02:29:51 pm
देवास. देवास-देवर मार्ग स्थित लोहारी गांव में रहने वाले एक परिवार के दंपति व उनके बेटा-बेटी ने परिवार के मुखिया द्वारा बार-बार जमीन बेचने से परेशान होकर सोमवार को कीटनाशक पी लिया। इससे चारों की हालत बिगड़ गई। चारों को देवास के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है। सिविल लाइन पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।
जानकारी के अनुसार लोहारी में रहने वाले सुनील मुकाती, उनकी पत्नी सागरबाईं मुकाती, बेटा चेतन मुकाती व बेटी महिमा मुकाती ने कीटनाशक पीया। चारों को विनायक अस्पताल देवास लाया गया। यहां इनका उपचार शुरू किया गया। सुनील की हालत गंभीर बनी हुई है जबकि सागरबाई, चेतन व महिमा खतरे से बाहर हैं। जानकारी मिलने पर परिजन व रिश्तेदार अस्पताल पहुंचे। सिविल लाइन थाना टीआई संजय सिंह भी टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और आईसीयू के अंदर पहुंचकर बयान लिए गए। टीआई ने बताया सुनील ने बयान में बताया है कि उसके पिता रामेश्वर जमीन बेच रहे हैं, इसको लेकर कहासुनी हुई, इसी के बाद परिवार सहित कीटनाशक पी लिया है। उधर सुनील के रिश्तेदारों के अनुसार रामेश्वर द्वारा कई बार जमीन का सौदा किया जा चुका है, वो परिवार से अलग देवास में रहते हैं। रिश्तेदारों ने एक व्यक्ति का नाम भी बताया है जो लोहारी का ही रहने वाला है और वही औने-पौने दाम पर जमीन का सौदा रामेश्वर के साथ करता रहता है। डॉ. अमित चौबे ने बताया महिला व उसके बेटा-बेटी की हालत में सुधार है, सुनील की स्थिति अभी गंभीर है, सतत नजर बनाए हुए हैं।

देवास: परिवार के मुखिया बार-बार बेच रहे जमीन, दंपति ने बेटे-बेटी के साथ पीया कीटनाशक
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
