देवास में बर्निंग कार: आग की चपेट में आकर महिला जिंदा जलकर बनी कंकाल, झुलसा युवक रैफर
देवासPublished: Oct 09, 2022 04:48:11 pm
-अज्ञात कारणों के चलते लगी आग, दोनोंं बताए जा रहे पति-पत्नी, रिश्तेदार के यहां आए थे मिलने, मूल रूप से इंदौर के निवासी


देवास में बर्निंग कार: आग की चपेट में आकर महिला जिंदा जलकर बनी कंकाल, झुलसा युवक रैफर
देवास. जिले के भौंरासा थाना क्षेत्र के गांव महुड़ी के समीप रविवार दोपहर में दर्दनाक घटना हो गई। यहां एक चार पहिया वाहन में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई जिसमें राधा नाम की महिला चपेट में आ गई और जलकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार में सवार सुनील चौहान नाम का युवक गंभीर रूप से झुलस गया। बाद में उसे एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद इंदौर रैफर कर दिया गया, पुलिस मामले की जांच कर रही है, समाचार लिखे जाने तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका था। भीषण आग में महिला पूरी तरह से जलकर कंकाल में तब्दील हो गई थी।
बताया जा रहा है कि हादसे के शिकार आपस में पति-पत्नी हैं और दोनों मूल रूप से कुमारखेड़ी क्षेत्र इंदौर के निवासी हैं। ग्राम महुड़ी में ये अपने किसी रिश्तेदार के यहां मिलने आए थे। यहां से वापस लौटते समय गांव से कुछ दूरी पर चलती कार में अचानक आग लग गई और महिला पूरी तरह से आग की चपेट में आ गई जबकि कार से बाहर निकलते-निकलते सुनील झुलस गया। गौरतलब है कि जिले में पूर्व में भी वाहनों में आग लगने से अंदर फंसकर जलने से कई लोगों की मौत हो चुकी है। कुछ साल पहले भोपाल बायपास पर पालनगर फाटा से इंदौर की ओर एक मिनी ट्रक की टक्कर के बाद एक युवक केबिन में फंसकर आग की चपेट में आकर जिंदा जल गया था। उसकी पहचान होने में कई माह का समय लग गया था क्योंकि वो लिफ्ट लेकर मिनी ट्रक में बैठा था, डीएनए जांच का पहचान में महत्वपूर्ण रोल था।