लिफ्ट मांगी, कंबल में दबोचा और लूट ली आयशर
इंदौर-भोपाल बायपास पर तीन बदमाशों ने वारदात को दिया था अंजाम
देवास. पीथमपुर की टाटा कंपनी से चार नई पेटी पैक ४ आयशर गत १५ मार्च को नोएडा और गजियाबाद के लिए रवाना हुई थी। इनमें से एक आयशर के चालक से इंदौर के टोल-टैक्स के इस पार तीन युवकों ने लिफ्ट ली थी। तीनों युवकों के सिर पर पट्टी बंधी होने से चालक ने उन्हे बैठा लिया और देवास की तरफ रवाना हो गया। चालक रसूलपुर चौराहे से होता हुआ इंदौर-भोपाल बायपास पर पहुंचा और एक पंप से उसने नई गाड़ी में सीएनजी गैस डलवाई, क्योंकि यह गाडिय़ां सीएनजी से ही चलती है। गैस डलवाने के बाद वह गाड़ी स्टार्ट कर आगे बढऩे के लिए स्टेयरिंग पर बैठा तो बदमाशों ने उसके ऊपर कंबल उड़ाकर दबोच लिया। मारपीट करते हुए नई आयशर लूटकर रफूचक्कर हो गए।
बीएनपी टीआई उमरावसिंह ने बताया, पीथमपुर से नोएडा और गाजियाबाद के लिए टाटा कंपनी की चार नई आयशर निकली थी। आयशर चालक वीरेंद्र पिता सालिगराम जाटव निवासी थाना बलदेव, मथूरा उप्र ने इंदौर के टोल-टैक्स को दिन में ११.५९ बजे निकला पार किया था, जिसकी रसीद पुलिस को दी गई है। टोल-टैक्स से आगे आया तो तीन अज्ञात युवकों ने लिफ्ट मांगी, जिनके सर पर चोंट लगी होने जैसी पट्टियां बंधी थी। चालक ने सोचा कि यह परेशान है, इसलिए तीनों को बैठा लिया। आयशर लेकर चालक शहर के इंदौर-देवास बायपास पहुंचा और वाहन में सीएनजी गैस डलवाई गई। इसके बाद चालक वाहन लेकर आगे बढऩे लगा, वैसे तीनों ने उसके ऊपर कंबल डाल कर दबोच लिया। आयशर की कंपनी कीमत १७ लाख रुपए है।
अपहरण कर सांवेर की ओर निकल पड़े
तीनों बदमाश ने चालक वीरेंद्र को कब्जे में लिया और बांधक बनाकर सांवेर की तरफ ले गए। चालक किसी को दिखे नहीं इसलिए उसके ऊपर कंबल डाल रखा था। चालक अगर शोर मचाने की कोशीश करता तो वह मारपीट करना शुरू कर देते थे। चालक को बदमाशों ने सांवेर स्थित एक पेट्रोल पंप के बाहर छोड़ दिया और मौके से फरार हो गए। अज्ञात बदमाश चालक के कब्जे से एक मोबाइल, ५ हजार रुपए नकद भी लूटकर रफूचक्कर हो गए। चालक घबराते हुए जैसे-तैसे देवास बीएनपी थाने पहुंचा और अपने साथ हुई लूट के बारे में बताया गया। बीएनपी पुलिस ने मामले में जीरो पर कायमी कर देवास एसपी अंशुमानसिंह के जरीये इंदौर एसपी को फारवर्ड कर दी गई।
फिर देवास कायमी फारवर्ड कर दी
लूट की वारदात की कायमी इंदौर एसपी ने फिर से देवास एसपी को फारवर्ड कर दी। उनका कहना था कि वारदात का स्थल देवास क्षेत्र है, इसलिए कायमी यहीं होगी। फिर से कायमी आने पर बीएनपी पुलिस ने बुधवार शाम को अज्ञात बदमाशों के खिलाफ आयशर सहित अन्य सामग्री लूटने की धारा में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। खास बात यह है कि बदमाश इंदौर जिले की सीमा से ही आयशर में बैठे थे और चालक का वाहन सहित अपहरण कर इंदौर जिले के ही सांवेर तरफ ले गए। इतना सबकुछ होने के बाद भी कायमी बीएनपी थाने के मत्थे आ गई। टीआई सिंह का कहना है कि जल्द ही हम लूट कर ले गए आयशर को जब्त कर लेंगे। साथ ही बदमाशों का भी पता लगाया जाएगा।
Hindi News / Dewas / लिफ्ट मांगी, कंबल में दबोचा और लूट ली आयशर