कंपनी में लगाए लाखों रुपए डूबे, कियोस्क के अंदर से मिला शव
-एबी रोड पर बैंक ऑफ इंडिया के समीप की घटना, कोतवाली पुलिस ने मर्ग किया कायम
देवास
Updated: March 29, 2022 03:24:39 pm
देवास. शहर के विश्वकर्मा नगर में रहने वाले एक युवक ने इधर-उधर से रुपयों का इंतजाम करके एक कंपनी में निवेश किया लेकिन कंपनी ने धोखा दे दिया। रुपयों का भुगतान नहीं किया गया। उधर युवक पर बैंक के लोन का दबाव बढ़ता गया जो उसने कंपनी में निवेश व अन्य कामों के लिए लिया था। मंगलवार सुबह युवक का शव उसकी दुकान के अंदर से मिला।
जानकारी के अनुसार एबी रोड पर मंडी धर्मशाला क्षेत्र में कियोस्क का संचालन करने वाले रितेश पिता दत्तात्रेय देशमुख निवासी विश्वकर्मा नगर ने दुकान के अंदर सोमवार रात को जान दे दी। इसका पता चलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि रितेश ने इंदौर की एक कंपनी में लाखों रुपए का निवेश किया था लेकिन रुपए लौटाए नहीं जा रहे थे वहीं बैंक का कर्ज भरने की स्थिति में रितेश नहीं था। सोमवार रात को वो दुकान से घर नहीं पहुंचा तो परिजन चिंतित हुए बाद में दुकान पर कुछ लोग पहुंचे तो बाइक बाहर खड़ी दिखी लेकिन शटर बंद था। ऐसे में लगा कि कहीं बाहर गया होगा, फोन भी नहीं उठाया। बाद में मंगलवार सुबह दुकान के अंदर से ही शव मिला। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम किया है और पीएम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, उससे वस्तुस्थिति स्पष्ट होगी, प्रथमदृष्टया फंदा लगाकर जान देने की बात सामने आई है। रितेश की मौत से उसके परिजन व मिलने-जुलने वाले बदहवास हैं। रितेश के दो छोटे बच्चे हैं।

कंपनी में लगाए लाखों रुपए डूबे, कियोस्क के अंदर से मिला शव
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
