दवाइयों के कारोबार भी धोखा, प्रबंधक सहित दो बने आरोपी
दवाइयों की खरीदी से जुड़े एक मामले में लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है। आरोपियों में एक कंपनी प्रबंधक भी शामिल है जो चंडीगढ़ का रहने वाला है। कोतवाली पुलिस के अनुसार न्यू संजय फार्मा भगतसिंह मार्ग के संचालक संजय पिता मदनलाल परमार निवासी मेंढकीचक ने रिपोर्ट लिखवाई कि आरोपी अभिजीत पिता जसवंत ठाकुर निवासी आवासनगर, अमित ठाकुर प्रबंधक एडवर्ड बॉयोटेक कंपनी चंडीगढ़ ने धोखाधड़ी की है। फरियादी संजय ने शैलेंद्र ठाकुर निवासी शुक्रवारिया हाट के साथ मिलकर पार्टनरशिप में दवाइयां बेचने का काम शुरू किया था। इसी दौरान शैलेंद्र के रिश्तेदार अभिजीत ने बताया कि मेडिकल की दवा मेरे परिचित अमित ठाकुर से खरीदा करो, समय-समय पर माल पहुंच जाएगा। अभिजीत की बातों पर विश्वास करके 3 लाख रुपए अभिजीत को दिए। इसके बाद अमित ने लाखों रुपए के ऑर्डर लिए, भुगतान भी हो गया लेकिन माल कम दिया गया। शेष रुपयों व माल को लेकर टालमटोल करते रहे बाद में हिसाब होने से मना कर दिया। आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत केस दर्ज किया गया है।
दवाइयों की खरीदी से जुड़े एक मामले में लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है। आरोपियों में एक कंपनी प्रबंधक भी शामिल है जो चंडीगढ़ का रहने वाला है। कोतवाली पुलिस के अनुसार न्यू संजय फार्मा भगतसिंह मार्ग के संचालक संजय पिता मदनलाल परमार निवासी मेंढकीचक ने रिपोर्ट लिखवाई कि आरोपी अभिजीत पिता जसवंत ठाकुर निवासी आवासनगर, अमित ठाकुर प्रबंधक एडवर्ड बॉयोटेक कंपनी चंडीगढ़ ने धोखाधड़ी की है। फरियादी संजय ने शैलेंद्र ठाकुर निवासी शुक्रवारिया हाट के साथ मिलकर पार्टनरशिप में दवाइयां बेचने का काम शुरू किया था। इसी दौरान शैलेंद्र के रिश्तेदार अभिजीत ने बताया कि मेडिकल की दवा मेरे परिचित अमित ठाकुर से खरीदा करो, समय-समय पर माल पहुंच जाएगा। अभिजीत की बातों पर विश्वास करके 3 लाख रुपए अभिजीत को दिए। इसके बाद अमित ने लाखों रुपए के ऑर्डर लिए, भुगतान भी हो गया लेकिन माल कम दिया गया। शेष रुपयों व माल को लेकर टालमटोल करते रहे बाद में हिसाब होने से मना कर दिया। आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत केस दर्ज किया गया है।