एबी रोड पर दर्दनाक हादसा: बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने कुचला
-दो दिनों में तीन सड़क हादसों में दो महिलाओं सहित तीन की मौत
देवास
Published: April 16, 2022 12:12:48 pm
देवास. त्यौहारी व वैवाहिक सीजन में जिले के मुख्य मार्गों सहित आंतरिक मार्गों पर वाहनों का दबाव बढ़ा है। इस बीच सड़क हादसे भी बढ़ रहे हैं। शनिवार सुबह एबी रोड पर देवास से करीब 10 किमी दूर सिया क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। दर्दनाक हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। काफी देर तक शव वहीं पर पड़ा रहा। युवक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। इससे पहले शुक्रवार को दो हादसों में दो महिलाओं की मौत हो गई थी जबकि तीन घायल हो गए थे।
एबी रोड पर देवास-बिलावली के बीच भक्ति एवेन्यू कॉलोनी के समीप व विजयागंज मंडी क्षेत्र में शुक्रवार को हुए दो अलग-अलग हादसों में दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। बीएनपी पुलिस के अनुसार एबी रोड पर हुए सड़क हादसे में कृष्णाबाई निवासी तेजाजीनगर के पास इंदौर की मौत हो गई जबकि पति ओमप्रकाश घायल हो गया। वहीं दूसरा हादसा देवास-विजयागंज मंडी मार्ग पर रालामंडल के समीप हुआ। विजयागंज मंडी थाना प्रभारी मलखान सिंह भाटी ने बताया प्रेमबाई पति तेजूलाल बंसल (65) अपने बेटे नागेश बंसल व ९ साल की पोती के साथ बाइक से सिया से विजयागंज मंडी की ओर जा रही थीं, रास्ते में कार के चालक ने टक्कर मार दी जिससे तीनों घायल हो गए। इनको देवास पहुंचाया गया जहां उपचार के दौरान प्रेमबाई की मौत हो गई। पुलिस ने टक्कर मारने वाले कार के चालक की तलाश शुरू की है। उधर प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार प्रेमबाई को गंभीर चोट नहीं आई थी, संभवत: बेटे व पोती को घायल देखकर घबराहट में मौत हो गई, वहीं पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट से स्थिति स्पष्ट होगी।

एबी रोड पर दर्दनाक हादसा: बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने कुचला
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
