देवास: देवली में गो हत्या करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, एक हो गया फरार
-2 दिन पहले कई गायों के अवशेष मिलने के बाद हिंदू संगठनों ने किया था विरोध प्रदर्शन, आरोपियों के परिजन रात में पहुंचे एसपी कार्यालय
देवास
Updated: May 10, 2022 05:23:07 pm
देवास. जिले के टोंकखुर्द थाना क्षेत्र के गांव देवली में दो दिन पहले कई गायों की हत्या के बाद उनके अवशेष मिलने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोच लिया है। ये तीनों टोंकखुर्द के ही रहने वाले हैं। इनका एक साथी अभी फरार है जिसकी तलाश में टीम लगी है। उधर आरोपियों के परिजन सोमवार देररात एसपी कार्यालय पहुंचे थे जहां उन्होंने एएसपी मंजीत सिंह चावला, डीएसपी किरण शर्मा, कोतवाली टीआई एमएस परमार आदि से चर्चा करके बेगुनाहों को पकडऩे का आरोप लगाया था, इस संबंध में आवेदन भी दिया गया था।
टोंंकखुर्द-चौबाराधीरा मार्ग स्थित देवली गांव में डेम के पास एक खेत में 8 मई को कई गायों के अवशेष मिले थे। सूचना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई थी, हिंदू संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे थे। टोंकखुर्द सहित आसपास के थानों से भी अधिकारी व फोर्स पहुंचा था। अवशेष जेसीबी की मदद से खुदाई करके गाड़े गए थे। मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया था। घटना के कुछ घंटे बाद हिंदू संगठनों ने रैली निकालकर आक्रोश जताते हुए टोंकखुर्द थाने का घेराव किया था और उग्र आंदोलन की चेतावनी दी थी। विधायक सज्जनसिंह वर्मा ने भी पुलिस अधिकारियों से मिलकर कड़ी कार्रवाई व फांसी देने की मांग की थी। सोमवार रात को टोंकखुर्द पुलिस ने गो हत्या के मामले में जमील पिता रईस कुरैशी, जहीर पिता सईद कुरैशी, वसीम पिता अनवर मेवाती तीनों निवासी टोंकखुर्द को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले इनको पूछताछ के लिए लाया गया था, इस दौरान इन्होंने वारदात कबूली। बताया जा रहा है कि इनका एक साथी अभी फरार है जो क्षेत्र के ही एक गांव का रहने वाला है। इसकी तलाश में टीमें लगी हैं। टोंकखुर्द थाना टीआई जयराम चौहान ने बताया तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया गया है।

देवास: देवली में गो हत्या करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, एक हो गया फरार,देवास: देवली में गो हत्या करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, एक हो गया फरार,देवास: देवली में गो हत्या करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, एक हो गया फरार
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
