फंदे पर लटकते मिले शव की शिनाख्त हुई मुश्किल, गुमशुदा लोगों की जानकारी से आस
-तीन दिन पहले अकबरपुर क्षेत्र के जंगल में लटका मिला था युवक का शव, पीएम में आत्महत्या की पुष्टि
देवास
Updated: May 16, 2022 07:00:46 pm
देवास. बरोठा थाना क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर के जंगल में तीन दिन पहले फंदे से लटके मिले शव की शिनाख्त करना पुलिस के लिए पहेली बन गया है। पहचान होने के सुराग के रूप में सिर्फ मृतक की पैंट ही है, कई दिन होने के कारण शव सडऩे की स्थिति में पहुंच गया था। शनिवार को जिला अस्पताल में पीएम के बाद मिली शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि हुई है।
शनिवार को युवक का शव फंदे से लटकने की सूचना मिलने के बाद बरोठा पुलिस मौके पर पहुंची थी। शव करीब 10-15 दिन पुराना प्रतीत हो रहा था और सडऩे की स्थिति में पहुंच गया था। मौका-मुआयना करने के बाद शव को देवास जिला अस्पताल पहुंचाया गया। रविवार को शव का पीएम किया गया, मामले में पुलिस ने मर्ग कायम करके जांच शुरू की है। बरोठा थाना टीआई शैलेंद्रसिंह मुकाती ने बताया युवक की आयु लगभग 25 वर्ष के आसपास है। डॉॅक्टर ने शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण आत्महत्या बताया है। मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं, रविवार शाम तक कुछ विशेष जानकारी सामने नहीं आई थी। उसके पैंट की तलाशी व आसपास न तो कोई कागज, दस्तावेज, मोबाइल मिला है न ही कुछ अन्य सामग्री। आसपास के थानों से लापता हुए युवकों की जानकारी एकत्रित की जा रही है ताकि उससे कुछ सुराग लग सके। उधर पुलिस सूत्रों के अनुसार युवक का शव मिलने के बाद क्षेत्र के गांव साजनोदखेड़ा में लापता युवक के परिजनों से संपर्क किया गया था लेकिन युवक वहां का नहीं निकला, साजनोदखेड़ा से जो युवक लापता है उसकी आयु करीब 19 वर्ष के आसपास है।
जंगल में रस्सी कहां से आई, जान देने की तैयारी से ही आया
पुलिस का मानना है कि युवक जहां से भी आया वो जान देने की तैयारी से ही आया होगा। ऐसा नहीं होता तो जंगल में रस्सी कहां से आ जाती। इस बिंदु पर भी पुलिस जांच कर रही है कि युवक कहीं किसी बस, ट्रक में काम तो नहीं करता था जो इंदौर-बैतूल हाइवे पर उतरा और फिर फंदा लगाने के लिए जंगल में पहुंच गया।
इधर देवास में युवक ने फंदे पर लटककर दी जान
सिविल लाइन थाना क्षेत्र में उपनगरीय बस स्टैंड उज्जैन रोड क्षेत्र की पुष्पकुंज कॉलोनी में रहने वाले एक युवक ने फंदे पर लटककर जान दे दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चेन सिंह ने अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, इसका पता रविवार सुबह चला। जान देने के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है, मर्ग कायम करके जांच की जा रही है, परिजनों के बयान के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।

फंदे पर लटकते मिले शव की शिनाख्त हुई मुश्किल, गुमशुदा लोगों की जानकारी से आस
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
