scriptजिस पेट्रोल पंप में करते थे काम उसी में मैनेजर ने कर्मचारियों के साथ मिलकर की थी नकबजनी, 5 गिरफ्तार | dewas crime news | Patrika News

जिस पेट्रोल पंप में करते थे काम उसी में मैनेजर ने कर्मचारियों के साथ मिलकर की थी नकबजनी, 5 गिरफ्तार

locationदेवासPublished: May 18, 2022 03:10:49 pm

-3.95 लाख रुपए किए गए बरामद, पीपलरावां थाना क्षेत्र के इलासखेड़ी रोड में हुई थी वारदात, सीसीटीवी कैमरों में की थी तोडफ़ोड़

जिस पेट्रोल पंप में करते थे काम उसी में मैनेजर ने कर्मचारियों के साथ मिलकर की थी नकबजनी, 5 गिरफ्तार

जिस पेट्रोल पंप में करते थे काम उसी में मैनेजर ने कर्मचारियों के साथ मिलकर की थी नकबजनी, 5 गिरफ्तार


देवास. जिले के पीपलरावां थाना क्षेत्र में इलासखेड़ी रोड स्थित एक पेट्रोल पंप में तोडफ़ोड़ करके करीब 4 लाख रुपए चुराने के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में पेट्रोल पंप का मैनेजर व कुछ कर्मचारी भी शामिल हैं। इनको रुपयों की जरूरत थी इसलिए वहीं वारदात कर दी जहां काम करते थे। कुछ आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड भी मिला है, अन्य वारदातों के बारे में भी इनके पूछताछ की जा रही है।
इलासखेड़ी रोड स्थित मां बिजासनी किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप पर 16 मई की देररात तोडफ़ोड़ करके 4 लाख रुपए चुराने की वारदात हुई थी जिसमें पंप मालिक महेंद्रसिंह गोहिल की शिकायत पर पीपलरावां पुलिस ने धारा 457, 380, 427 के तहत जांच शुरू की थी। जांच के दौरान पुलिस को सीसीटीवी कैमरे के फुटेज हाथ लगे, इसके अलावा मोबाइल लोकेशन से भी मदद मिली। पंप मैनेजर धीरज सिंह राजपूत निवासी कलवा थाना लालघाटी शाजापुर हालमुकाम चौबाराधीरा व कर्मचारियों के शामिल होने की शंका के बाद पुलिस ने इनसे पूछताछ की तो वारदात का खुलासा हो गया। वारदात में शामिल विष्णु हाड़ा, गोविंद हाड़ा, बलवंत हाड़ा, जितेंद्र राजपूत सभी निवासी इलासखेड़ी को भी दबोचा गया। इनमें से कुछ पेट्रोल पंप के कर्मचारी हैं। आरोपियों से कुल 3.95 लाख रुपए बरामद किए गए। इनको रुपयों की जरूरत थी इसलिए वारदात की। पंप का कुछ दिनों से कैश बैंक में जमा नहीं करवाया जा रहा था ताकि राशि अधिक एकत्रित हो जाए। पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह के अनुसार आरोपी विष्णु व गोविंद का आपराधिक रिकॉर्ड है जो पीपलरावां थाना क्षेत्र में हुए थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो