सूदखोरों के चंगुल में बीएनपी कर्मचारी: 13.50 लाख सहित लाखों का ब्याज लौटाने के बाद भी धमकाया, 8 पर केस
-बीएनपी कॉलोनी का मामला, बीएनपी पुलिस ने दर्ज किया कर्जा एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस
देवास
Published: May 18, 2022 05:21:08 pm
देवास. शहर सहित अंचल में सूदखोर सक्रिय हैं। जरूरत पडऩे पर रुपए देकर मनमाना ब्याज वसूला जा रहा है जिससे रुपए लेने वाले कंगाल हो रहे हैं। ब्याज सहित राशि लौटाने के बाद भी डराया-धमकाया जा रहा है। ऐसे मामलों कई लोग जहां पुलिस के पास जाने की हिम्मत तक नहीं दिखा पा रहे वहीं कई शिकायत कर प्रकरण दर्ज करवा रहे हैं। पुलिस ने पिछले साल सूदखोरों के खिलाफ अभियान चलाया था, एक दर्जन से अधिक प्रकरण भी पूरे जिले में दर्ज हुए थे लेकिन इस तरह के मामलों में प्रभावी अंकुश नहीं लग पा रहा है। अब एक मामला बीएनपी के कर्मचारी के सूदखोरों के चंगुल में फंसने का आया है जिसमें 13.50 लाख रुपए सहित लाखों रुपए ब्याज के देने के बाद भी कर्मचारी को डराया धमकाया जा रहा है। शिकायती आवेदन की जांच के बाद बीएनपी पुलिस ने 8 आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं सहित कर्जा एक्ट में केस दर्ज करके जांच शुरू की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मदनलाल कुमावत निवासी बीएनपी कॉलोनी ने पारिवारिक जरूरतों के लिए कुछ साल पहले 8 लोगों से अलग-अलग समय पर करीब 13.50 लाख रुपए लिए थे। उसके बाद मूल राशि सहित लाखों रुपए ब्याज के रूप में दे दिए लेकिन सूदखोर 13.50 लाख रुपए बकाया होने की बात करके डरा-धमका रहे हैं, उसके हस्ताक्षरयुक्त चेक भी रख रखे हैं। मामले को लेकर शिकायती आवेदन पुलिस को दिया गया था जिसमें जांच के बाद कार्रवाई की गई है। आरोपी अस्पिन जायसवाल निवासी कर्मचारी कॉलोनी, मुन्ना भाई निवासी स्टेशन रोड, प्रदीप पहलवान निवासी भवानी सागर, जगदीश बिरगड़े उज्जैन रोड, बहादुरसिंह चावड़ा निवासी सिविल लाइन, आर. कुमावत निवासी आवासनगर, पप्पी भैया निवासी देवीकुलम कॉलोनी, नागर साहब निवासी भोसले कॉलोनी के खिलाफ धारा 384, 294, 506, 34 सहित कर्जा एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

सूदखोरों के चंगुल में बीएनपी कर्मचारी: 13.50 लाख सहित लाखों का ब्याज लौटाने के बाद भी धमकाया, 8 पर केस
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
