देवास: खाना नहीं बनाने की मामूली बात पर पत्नी की पीट-पीटकर हत्या
-हाटपीपल्या क्षेत्र के टिल्याखेड़ी स्थित खेत पर बने मकान की वारदात, शव कुएं में फेंककर हत्यारा पति फरार
देवास
Updated: May 24, 2022 10:27:06 pm
देवास/हाटपीपल्या. जिले के हाटपीपल्या क्षेत्र में खाना नहीं बनाने की मामूली बात को लेकर भड़के पति ने मंगलवार को पत्नी की पीट-पीटकर मोगरी से हत्या कर दी। बाद में शव को फेंककर हत्यारा पति फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस टीमें लगी हैं।
हाटपीपल्या के वार्ड नम्बर-4 की निवासी यशोदा पति दिनेश माली (40) ग्राम टिल्याखेड़ी के पास खेत पर बने मकान में अपनी बेटी निकिता व रानी के साथ प्याज काट रही थी। इसी दौरान उसका पति दिनेश माली गुस्से में आया और यशोदा को गालियां देने लगा तथा कहा कि बगैर खाना बनाए घर से क्यों आ गई। यशोदा ने कहा कि अब जाकर खाना बना दूंगी। इतने में दिनेश का गुस्सा बढ़ गया और उसने पास में पड़ी कपड़े धोने की मोगरी को उठाया और यशोदा के सिर पर वार कर दिया। यशोदा के सिर पर मोगरी से लगातार वार करता रहा जिससे उसका सिर फट गया। बीच-बचाव करने आई बेटी निकिता को भी दिनेश ने मोगरी से पीटा फिर पत्नी यशोदा को कुएं में फेंककर भाग गया। सूचना मिलने पर परिजन, रिश्तेदार व अन्य लोग एकत्रित हुए, पुलिस भी पहुंची। शव बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए हाटपीपल्या अस्पताल भिजवाया। आरोपी की बेटी निकिता की सूचना पर हत्या सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें संभावित जगहों पर दबिश दे रही हैं। आरोपी के चार बच्चे हैं, घटना के बाद उनके सहित अन्य परिजन व रिश्तेदार बिलखते रहे और एक-दूसरे को ढांढस बंधाते रहे। छोटी सी बात पर आरोपी द्वारा ऐसा कदम उठाना किसी को समझ नहीं आ रहा है।

देवास: खाना नहीं बनाने की मामूली बात पर पत्नी की पीट-पीटकर हत्या
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
