दोस्त-दोस्त ना रहा: पत्थर मारकर कर थी दोस्त की हत्या, पत्नी पर कमेंट से था नाराज
-दो दिन पहले मिले युवक के शव के मामले में खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
देवास
Published: May 28, 2022 10:29:57 pm
देवास. करनावद में दो दिन पहले संदिग्ध हालत में मिले युवक के शव के मामले का हाटपीपल्या पुलिस ने खुलासा कर दिया है। युवक की हत्या उसके ही दोस्त ने पत्थर से हमला करके कर दी थी। जांच के दौरान मृतक के दोस्त को शंका के आधार पर पकड़कर पूछताछ की गई जिसके बाद उसने अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया।
26 मई की रात को करनावद निवासी कैलाश पिता गोरेलाल का शव माता चबूतरे के समीप से मिला था। सिर पर चोट थी और खून निकल रहा था। ऐसे में आशंका की थी कि किसी भारी वस्तु से उसके सिर पर हमला किया गया है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए हाटपीपल्या अस्पताल पहुंचाया था। शुक्रवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। हाटपीपल्या थाना टीआई एसएस मुकाती ने बताया शॉर्ट पीएम में खुलासा हुआ कि किसी भारी वस्तु से वार किया गया है जिससे हड्डी भी टूटी हुई मिली है। अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला कि कुछ लोगों ने कैलाश व उसके साथी मुकेश पिता पीरूलाल भिलाला निवासी करनावद को घटनास्थल पर देखा था। ये लोग अक्सर इस क्षेत्र में आया-जाया करते थे। इसके बाद मुकेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने पत्थर से हमला करने की बात स्वीकारी, उसने कहा उसे ऐसा नहीं लगा था कि पत्थर मारने से कैलाश की मौत हो जाएगी। पूछताछ में यह भी पता चला कि घटना वाली जगह पर कैलाश पहले से शराब पी रहा था। जब मुकेश पहुंचा तो बातचीत के दौरान कैलाश उसके साथ गालीगलौज करने लगा। पूर्व में कैलाश ने आरोपी की पत्नी को लेकर कुछ कमेंट किया था जिससे मुकेश नाराज था। गालीगलौज के दौरान उसने कैलाश को समझाइश दी कि वो यहां से चला जाए लेकिन वो नहीं गया, इसके बाद मुकेश ने पत्थर उठाकर मारा जो कैलाश की आंख के ऊपर लगा। गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई।

दोस्त-दोस्त ना रहा: पत्थर मारकर कर थी दोस्त की हत्या, पत्नी पर कमेंट से था नाराज
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
