परिवार में नहीं बचा कोई पुरुष, चार विधवा महिलाओं पर तीन गुना रुपए या एक बीघा जमीन का बना रहे दबाव
-उधार रुपए लने वाले की हादसे में मौत, बरोठा थाना क्षेत्र के डुंगरिया में दो सगे भाइयों के खिलाफ कर्जा एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस
देवास
Updated: June 16, 2022 04:44:59 pm
देवास. जिले के बरोठा थाना क्षेत्र के गांव डुंगरिया में रहने वाले एक व्यक्ति ने जरूरत पडऩे पर अपने ही गांव के दो भाइयों से 3.81 लाख रुपए उधार लिए थे। बदले में 7 लाख रुपए से अधिक का चेक दिया था। इसी बीच उधार लेने वाले व्यक्ति की पिछले साल सड़क हादसे में मौत हो गई तो उधार देने वालों ने चेक लगा दिया जो बाउंस हो गया। मृतक के परिवार मेें कोई भी पुरुष सदस्य नहीं बचा है, चार विधवा महिलाएं हैं, इन पर तीन गुना राशि या फिर एक बीघा जमीन देने का दबाव बनाया जा रहा है। शिकायत के बाद पुलिस ने दो सगे भाइयों पर कर्जा एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी अलका के पति ने अपने ही मोहल्ले में रहने वाले गोकुल सिंह व मोहन सिंह से 3.81 लाख रुपए उधार लिए थे। पिछले साल अगस्त में हादसे मेें अलका के पति की मौत हो गई। उधार रुपए लेने के दौरान मिला 7 लाख से अधिक का चेक उधार देने वालों ने बैंक में लगाया तो वो बाउंस हो गया। इसके बाद इन्होंने अलका के परिवार पर दबाव बनाना शुरू कर दिया, उनसे 11 लाख रुपए या फिर एक बीघा जमीन देने का दबाव बनाया जा रहा है। परिवार में सबसे बुजुर्ग सदस्य लीलाबाई, उनकी बहू श्यामाबाई, बड़े पोते की पत्नी सविताबाई व छोटे पोते की पत्नी अलकाबाई हैं। ये चारों विधवा हैं, घर में पुरुष सदस्य नहीं होने का फायदा उठाते हुए आरोपी परिवार को धमका रहे हैैं।
पुलिस ने आरोपी भाइयों गोकुल व मोहन सिंह के खिलाफ धारा 294, 384, 506, सहित मप्र ऋणियों का संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। जांच अधिकारी एएसआई केके परमार ने बताया आरोपियों की तलाश की जा रही है।

परिवार में नहीं बचा कोई पुरुष, चार विधवा महिलाओं पर तीन गुना रुपए या एक बीघा जमीन का बना रहे दबाव
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
