चुनाव ड्यूटी: देवास में थानों में फोर्स घटा-अपराध हो गए कम, 21 में से 15 थानों में नहीं दर्ज हुआ कोई केस
-रूटीन चेकिंग, गश्त, अवैध शराब जब्ती, एफआईआर प्रक्रिया आदि प्रभावित, इयर एंडिंग जैसी स्थिति बनी, कई मामलों में एफआईआर की जगह लिए जा रहे आवेदन
देवास
Published: June 25, 2022 01:05:41 pm
देवास. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में शनिवार को जिले के तीन विकासखंडों बागली, कन्नौद, खातेगांव में होने वाले मतदान के लिए पूरे जिले का पुलिस विभाग का 90 प्रतिशत से अधिक फोर्स लगा दिया गया है। इसके चलते शहर सहित अंचल के थानों में गिना-चुना स्टॉफ ही बचा है। इसका असर पुलिस के कामकाज पर भी पड़ा है। रूटीन चेकिंग, अवैध शराब जब्ती आदि बंद हो गई है, वहीं थानों में अपराध दर्ज होने का आंकड़ा सिमट गया है। गुरुवार को जिले के 21 थानों में से 15 में एक भी प्रकरण दर्ज नहीं हुआ। जिन थानों में केस दर्ज हुए वहां भी प्रकरण की संख्या एक-दो ही है। बाइक चोरी, गालीगलौज, धमकाने जैसे कई मामलों में आवेदन लेकर काम चलाया जा रहा है। इस तरह की स्थिति सामान्यत: इयर एंडिंग में बनती है जब पुलिस पेंडिंग अपराधों को निपटाने पर अधिक फोकस करती है। पुलिस कंट्रोल रूम से प्राप्त डेली क्राइम रिपोर्ट (डीसीआर) के अनुसार बुधवार देररात से लेकर गुरुवार देररात के बीच शहर के कोतवाली, बैंक नोट प्रेस, नाहर दरवाजा व महिला थाना में एक भी प्रकरण दर्ज नहीं हुआ। जबकि औद्योगिक थाना व सिविल लाइन थाना में एक-एक केस दर्ज हुआ। वहीं अंचल में सोनकच्छ थाना, भौंरासा, टोंकखुर्द, हाटपीपल्या, उदयनगर, कांटाफोड़, खातेगांव, सतवास, नेमावर, बरोठा, विजयागंज मंडी थाना में भी उक्त अवधि में एक भी प्रकरण दर्ज नहीं हुए। वहीं पीपलरावां थाने में एक केस, बागली थाने में एक मामले में क्रॉस कायमी की गई है। कन्नौद थाने में दो प्रकरण, हरणगांव थाने में एक प्रकरण दर्ज हुआ है।
जिन मामलों में कायमी उनमें अधिकांश मारपीट, अवैध शराब के
जिन थानों में प्रकरण दर्ज हुए हैं उनमें अधिकांश मामले मारपीट व अवैध शराब से जुड़े हुए हैं। औद्योगिक थाना क्षेत्र में आयशर कंपनी के समीप गुरुवार देररात विवाद हुआ। फरियादी खिलेश शिंदे की शिकायत पर आरोपी भरत यादव, नमन यादव, कुश मूंदड़ा, विमर्श मूंदड़ा के खिलाफ धारा 323, 294, 506, 34 के तहत केस दर्ज किया गया। वहीं उज्जैन रोड सिंगावदा में भी मारपीट हुई। फरियादी बलराम डोसी की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी जयदीप झाला, अमन, विनोद के खिलाफ केस दर्ज किया। पीपलरावां के जीवाजीगढ़ में मारपीट के मामले में फरियादी नीतू ने ससुराल के सुरेंद्र सिंह, भंवर सिंह, राधाबाई के खिलाफ केस दर्ज करवाया। बागली थाना क्षेत्र के शिवपुर में मकान बनाने के विवाद में मारपीट हुई। एक ओर से राहुल की शिकायत पर संदीप के खिलाफ, दूसरी ओर से संदीप की शिकायत पर राहुल के खिलाफ केस दर्ज हुआ। उधर कन्नौद थाने के खारपा में जमीन के हिस्से की बात पर मारपीट में राधेश्याम की शिकायत पर रामदीन के खिलाफ केस दर्ज हुआ। कन्नौद पुलिस ने सतवास रोड से मुकेश, संदीप को 80 लीटर कच्ची हाथ भट्टी शराब के साथ पकड़ा गया। हरणगांव थाना क्षेत्र के सिराल्याखुर्द में संतोष को 34 क्वार्टर देशी शराब के साथ पकड़ा गया।

चुनाव ड्यूटी: देवास में थानों में फोर्स घटा-अपराध हो गए कम, 21 में से 15 थानों में नहीं दर्ज हुआ कोई केस
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
