नरसिंहपुर जिले के ड्राइवर की देवास में हुई हत्या का खुलासा, दो नाबालिग सहित 5 आरोपी गिरफ्तार
24 जून 2022 को किलोदा-बी के समीप मिला था युवक का शव, पुलिस ने मर्ग कायम कर शुरू की थी जांच
देवास
Published: July 01, 2022 05:47:01 pm
देवास. जिले के कन्नौद क्षेत्र में किलोदा-बी गांव के समीप करीब 1 सप्ताह पहले 24 जून को मिले युवक के शव के मामले में पुलिस ने दो नाबालिग सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने चार पहिया वाहन लूटने की नीयत से युवक की हत्या गमछे से गला घोंटकर कर दी थी। शव मिलने के बाद उसकी शिनाख्त नहीं हुई थी बाद में जांच के दौरान सुरेश लोधी निवासी आमगांव थाना गाडरवारा जिला नरसिंहपुर के रूप में पहचान हुई।
पुलिस ने मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली तो अंतिम लोकेशन हरदा मिली। यहां सीसीटीवी फुटेज में 2 लोगों के सुरेश के साथ वाहन में बैठने का पता चला। इनमें से एक की पहचान चंदन राजपूत निवासी हरदा के रूप में हुई उससे पूछताछ की गई तो उसने अपने साथी काली यादव व दो नाबालिगों तथा एक अन्य आरोपी लड्डू उर्फ ओमप्रकाश निवासी हरदा के साथ मिलकर वाहन लूटने की नियत से अलग-अलग जगह से वाहन में बैठने और फिर कन्नौद क्षेत्र में गमछे से गला घोंटकर हत्या कर शव फेंक देने की बात स्वीकारी। एएसपी कन्नौद सूर्यकांत शर्मा ने बताया आरोपी चंदन व काली उस समय वाहन में बैठे थे जब सुरेश उनसे शराब की उपलब्धता के बारे में पूछ रहा था। पांचों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चार पहिया वाहन भी बरामद कर लिया गया है। एसडीओपी कन्नौद ज्योति उमठ ने बताया मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई थी, पीएम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की जानकारी डॉक्टर द्वारा देने के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया था।

नरसिंहपुर जिले के ड्राइवर की देवास में हुई हत्या का खुलासा, दो नाबालिग सहित 5 आरोपी गिरफ्तार
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
