scriptलालची ससुरालवाले: पहले 3 लाख रुपए लिए फिर मांगे 12 लाख, सास-ससुर व जेठ ने पकड़ा पति ने जबरन पिलाया जहर | dewas crime news | Patrika News

लालची ससुरालवाले: पहले 3 लाख रुपए लिए फिर मांगे 12 लाख, सास-ससुर व जेठ ने पकड़ा पति ने जबरन पिलाया जहर

locationदेवासPublished: Jul 05, 2022 04:34:21 pm

-हालत बिगड़ी तो खुद ले गए इंदौर के निजी अस्पताल, बोले गिरने से हो गई ऐसी हालत, चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज, तलाश जारी
-बरोठा थाना क्षेत्र के सन्नौड़ गांव का मामला, इंदौर से सूचना आने के बाद पुलिस ने शुरू की जांच, महिला की हालत खतरे से बाहर
 

लालची ससुरालवाले: पहले 3 लाख रुपए लिए फिर मांगे 12 लाख, सास-ससुर व जेठ ने पकड़ा पति ने जबरन पिलाया जहर

लालची ससुरालवाले: पहले 3 लाख रुपए लिए फिर मांगे 12 लाख, सास-ससुर व जेठ ने पकड़ा पति ने जबरन पिलाया जहर

देवास. दहेज के लिए विवाहिता से मारपीट करने और फिर जबरन जहर पिलाने के मामले में बरोठा पुलिस ने पति, सास-ससुर सहित जेठ के खिलाफ जानलेवा हमले सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपियों ने कुछ साल पहले महिला के मायके वालों से 3 लाख रुपए लिए थे, बाद में 12 लाख रुपयों की और मांग की जा रही थी। महिला की हालत बिगडऩे के बाद ससुरालवाले ही उसे लेकर इंदौर के निजी अस्पताल में पहुंचे, वहां बताया कि गिरने से चोट लगी है। जब मायके वालों को घटना का पता चला तो ससुरालवाले वहां से लापता हो गए।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सन्नौड़ निवासी लक्ष्मीबाई पति अश्विन पटेल से ससुरालवालों ने दहेज की मांग करते हुए 2019 में भी मारपीट की थी। उस दौरान मायके वालों ने प्रकरण दर्ज नहीं करवाते हुए समझाइश दे दी थी और लक्ष्मी के पति अश्विन को 3 लाख रुपए दिए थे। कुछ दिनों पहले से ससुरालवालों ने 12 लाख रुपए की मांग शुरू कर दी थी और मारपीट भी करते थे। 28 जून को भी लक्ष्मी के साथ जमकर मारपीट की गई जिससे पेट व चेहरे में गंभीर चोट लगी। बाद में पति ससुर सुरेश पटेल, सास सुनीता पटेल, जेठ सचिन पटेल ने मिलकर लक्ष्मी को पकड़ लिया और पति अश्विन ने जबरन जहर पिला दिया। बेहोशी की हालत में जब तबीयत अधिक बिगड़ी तो इंदौर के एक निजी अस्पताल में लेकर जाकर भर्ती करवा दिया गया जहां बताया गया कि गिरने से ऐसी हालत हुई है। मामले की जानकारी समय से मायके वालों को नहीं दी गई। बाद में जब उनको पता चला और वो अस्पताल पहुंचे तो लक्ष्मी के ससुरालवाले वहां से निकल गए। उधर इंदौर से पुलिस से सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची लेकिन लक्ष्मी बयान देने की स्थिति में नहीं थी, बाद में हालत में सुधार के बाद बयान लिए गए। एएसआई केके परमार ने बताया आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 498-ए, 328, 323, 34 के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी घर से कहीं चले गए हैं, उनकी तलाश की जा रही है। महिला की हालत में सुधार हो रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो