देवास

देवास में दो हत्याओं से सनसनी.. चुपचाप विवाह करने वाली युवती की गला दबाकर हत्या, रसूलपुर में चाकू से चौकीदार की ली जान

-महिला की हत्या में कोतवाली पुलिस ने दो युवतियों सहित तीन संदिग्धों को लिया हिरासत में, जिससे की शादी उसके पहले से कई से प्रेम प्रसंग

देवासAug 09, 2022 / 02:58 pm

Satyendra Singh Rathore

देवास में दो हत्याओं से सनसनी.. चुपचाप विवाह करने वाली युवती की गला दबाकर हत्या, रसूलपुर में चाकू से चौकीदार की जान

देवास. शहर के हैबतराव मार्ग पर एक नवविवाहिता व बाहरी क्षेत्र रसूलपुर के जंगल में एक चौकीदार की हत्या कर दी गई। दोनों के शव रविवार शाम को मिले थे जिनमें मर्ग कायम कर जांच की जा रही थी। सोमवार सुबह पीएम के बाद जब शॉर्ट पीएम रिपोर्ट सामने आई तो मामले हत्या के निकले। इसके बाद दोनों में हत्या की धारा बढ़ाई गई। नवविवाहिता की हत्या के मामले में तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है जिनमें दो युवतियां व एक युवक होने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस युवक की युवतियों से भी जान-पहचान है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक आरोपियों के नामों का खुलासा पुलिस द्वारा नहीं किया गया था। उधर चौकीदार की हत्या के मामले में अज्ञात आरोपी पर औद्योगिक थाने में केस दर्ज कर कुछ संदिग्ध हिरासत में लिए गए हैं।
जानकारी के अनुसार सीहोर जिले के जावर तहसील के गांव बरछापुरा निवासी
राजू उर्फ रानी मालवीय करीब 7 साल पहले देवास आई थी। यहां उसने स्नातक स्तर की पढ़ाई की फिर एलएलबी की पढ़ाई शुरू की थी। कुछ माह पहले तक वो माता टेकरी के आसपास के क्षेत्र में किराए से रहती थी, उसका किसी युवक से प्रेम प्रसंग था, करीब 3 माह पहले उसने इसी युवक से शादी कर ली लेकिन अपने परिजनों को इसके बारे में कुछ नहीं बताया। रविवार शाम को 23 वर्षीय रानी की मौत संदिग्ध हालत में हो गई थी। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया व शव को जिला अस्पताल पहुंचाया था। मामले में मर्ग कायम कर लिया गया था। सोमवार को पीएम करवाया गया जिसमें गला दबाने से मौत संबंधी शॉर्ट पीएम रिपोर्ट पुलिस को मिली। इसके आधार पर पुलिस ने मामले में हत्या की धारा बढ़ाई। पुलिस सूत्रों के अनुसार युवती के परिचित एक युवक सहित दो युवतियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इनमें से एक शादी करने वाली युवक की प्रेमिका व दूसरी उसकी सहेली बताई जा रही है। युवक की पहले से भी एक पत्नी है।
चौकीदारी पर जाने के बाद हो गया था लापता, तीन चाकू मारे
उधर रसूलपुर जंगल में खेत में पड़े मिले शव की पहचान रविवार शाम को चिंतामन पिता मांगीलाल रावत (32) निवासी बावडिय़ा देवास के रूप में हुई थी। यह रसूलपुर में खेत पर चौकीदारी का काम करता था। शनिवार सुबह चिंतामन घर से चौकीदारी के लिए निकला था लेकिन रात तक वापस नहीं आया तो परिजनों को चिंता हुई, इसके बाद उन्होंने तलाश की लेकिन पता नहीं चला। रविवार को भी खोजबीन की, बाद में शाम को शव रसूलपुर के जंगल में पत्नी ने तलाश करते हुए देखा था। सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को जिला अस्पताल पहुंचाया था। पीएम के दौरान सीने पर चाकू का एक वार, सीने के बगल में दोनों ओर एक-एक वार लगा मिला। इस तरह तीन वार चाकू से करके किसी अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर दी। पुलिस लेनदेन, प्रेम प्रसंग, रंजिश आदि बिंदुओं पर जांच कर रही है।
वर्जन
महिला की मौत के मामले में हत्या की धारा बढ़ाई गई है। कुछ संदिग्धों से पूछताछ चल रही है, अभी उनकी भूमिका स्पष्ट नहीं हो सकी है। जल्द ही नामों का खुलासा किया जाएगा।
-एमएस परमार, टीआई कोतवाली थाना।
चाकू से दोनों बगलों व सीने में वार के निशान मिले हैं। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात आरोपी पर हत्या का केस दर्ज किया है। मामले में जांच चल रही है।
-अनिल शर्मा, टीआई औद्योगिक थाना।

Home / Dewas / देवास में दो हत्याओं से सनसनी.. चुपचाप विवाह करने वाली युवती की गला दबाकर हत्या, रसूलपुर में चाकू से चौकीदार की ली जान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.