scriptdewas crime news | बारिश के बाद खुले खेत-खलिहानों के रास्ते, बार-बार हो रही वाहनों से कटिंग की वारदात | Patrika News

बारिश के बाद खुले खेत-खलिहानों के रास्ते, बार-बार हो रही वाहनों से कटिंग की वारदात

locationदेवासPublished: Oct 27, 2022 12:31:34 pm

-एक माह के अंदर एबी रोड व भोपाल रोड पर दो-दो वारदात, एक मामला उज्जैन रोड का

बारिश के बाद खुले खेत-खलिहानों के रास्ते, बार-बार हो रही वाहनों से कटिंग की वारदात
बारिश के बाद खुले खेत-खलिहानों के रास्ते, बार-बार हो रही वाहनों से कटिंग की वारदात
देवास. बारिश के सीजन में कीचड़ के कारण बंद रहने वाले खेत-खलिहानों के रास्ते बारिश का दौर थमने के बाद खुल गए हैं। इसी के साथ एबी रोड, भोपाल रोड, इंदौर-बैतूल हाइवे, उज्जैन रोड पर वाहनों से कटिंग करके सामान चुराने की वारदातें भी बढ़ रही हैं। पिछले एक माह में करीब पांच जगह ये वारदात हो चुकी हैं। इनमें दो-दो प्रकरण एबी रोड, भोपाल रोड जबकि एक उज्जैन रोड का है। हाइवे तक पहुंचने के लिए कई क्षेत्रों में चोरों द्वारा खेत-खलिहानों के रास्तों का उपयोग किया जा रहा है। वारदात करके इनको भागने में सुविधा रहती है।
देवास जिले में शहर से होकर तीन प्रमुख मार्ग निकले हैं एबी रोड, इंदौर-भोपाल मार्ग व देवास-उज्जैन मार्ग। इन तीनों ही मार्गों पर एक दर्जन से ज्यादा वो क्षेत्र हैं जहां वाहनों से कटिंग की वारदात अधिक होती है। पिछले करीब एक माह से इन्हीं क्षेत्रों में चोरों की सक्रियता बढ़ गई है। इसके अलावा अंचल से निकले इंदौर-बैतूल हाइवे पर भी कई जगह चोर सक्रिय हैं। एबी रोड पर देवास से आलरी के बीच तीन से चार जगह ऐसी हैं जहां ट्रक, कंटेनर से कटिंग होती है। सिया क्षेत्र, कलमा क्षेत्र, टोंककला क्षेत्र इनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं। पिछले दिनों टोंककला क्षेत्र में वाहन से कटिंग करके 18 बैग सामान चुरा लिया गया था। वहीं भोपाल रोड पर देवास से लेकर दौलतपुर के बीच करीब दर्जनभर जगहों पर वाहनों से चोरी होती रहती है। तिरपाल काटना तो चोरों के लिए मामूली बात है, कई बार तो कंटेनर के ताले तोडक़र सामान पर हाथ साफ कर दिया जाता है। भोपाल रोड पर पिछले दिनों इलेक्ट्रॉनिक सामान के कई बॉक्स चोरी हो चुके हैं। इस मार्ग पर जैतपुरा, जामगोद, खटांबा, सिखेड़ी नाका, भौंरासा फाटा, गंधर्वपुरी आदि ऐसी जगहे हैं जहां पर वाहनों से चोरी होती रहती है। इसके अलावा उज्जैन रोड पर सिंगावदा, बांगर क्षेत्र में भी चोरी करने वाले सक्रिय रहते हैं और मौका मिलते ही चलते वाहन में ही वारदात कर देते हैं। बैरागढ़ क्षेत्र मेंं पिछले दिनों लोडिंग वाहन से तेल के 7 डिब्बे चोरी हो गए थे। इंदौर-बैतूल हाइवे पर डबलचौकी, बारी नाका, भमोरी फाटा, बड़ी चौराहा, धनतलाब घाट सहित कन्नौद, खातेगांव व नेमावर क्षेत्र में चोरों की सक्रियता रहती है।
वर्जन
हाइवे पेट्रोलिंग के लिए 4 टीमें लगाई
भोपाल रोड पर दो व एबी रोड एवं इंदौर-बैतूल हाइवे पर एक-एक विशेष पेट्रोलिंग टीम पुलिस अधीक्षक के आदेश पर लगाई गई हैं। जो वारदातें हो चुकी हैं उनमें केस दर्ज कर जांच की जा रही है। खेत-खलिहान से आकर हाइवे पर जुडऩे वाले रास्तों पर भी नजर रखी जाएगी।
-किरण शर्मा, डीएसपी मुख्यालय।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.