नशे का काला कारोबार: खातेगांव में ब्राउन शुगर जब्ती के बाद देवास से 900 ग्राम गांजे के साथ एक गिरफ्तार
देवासPublished: Oct 27, 2022 12:56:27 pm
-माता टेकरी शंख द्वार के समीप से कोतवाली पुलिस ने रात में दबोचा, एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज


नशे का काला कारोबार: खातेगांव में ब्राउन शुगर जब्ती के बाद देवास से 900 ग्राम गांजे के साथ एक गिरफ्तार
देवास. शहर से लेकर अंचल तक नशे का काला कारोबार खूब फल-फूल रहा है। अवैध अहातों सहित ढाबों-होटलों में खुलेआम शराब परोसी जा रही है। गली-मोहल्लो में कच्ची शराब बिक रही है, वहीं गांजा, चरस सहित ब्राउन शुगर तक का खरीदी-बिक्री का काम चल रहा है। करीब एक पखवाड़े पहले शुरू किए गए पुलिस के नशे के विरुद्ध अभियान में नेमावर में गांजा, खातेगाांव में ब्राउन शुगर पकड़ाने के बाद अब देवास में एक आरोपी को 900 ग्राम गांजे के साथ दबोचा गया है।
कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद माता टेकरी शंख द्वार क्षेत्र में बुधवार रात को कार्रवाई की। यहां संदिग्ध हालत में एक युवक को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर इसके पास से 900 ग्राम गांजा जब्त किया जिसकी कीमत करीब 10 हजार रुपए है। कोतवाली पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम अन्नू उर्फ अनवर निवासी चूड़ी बाखल देवास है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच की जा रही है। गौरतलब है कि गांजे की खरीद फरोख्त के मामले में देवास जिले में स्थानीय नशे के कारोबारियों के अलावा आसपास के जिले के आरोपी भी सक्रिय रहते हैं। पिछले करीब एक साल में गांजा जब्ती के करीब एक दर्जन मामले सामने आ चुके हैं। कहीं चार पहिया वाहन तो कहीं बाइक से गांजे का परिवहन करते हुए आरोपी धराए हैं। उज्जैन, इंदौर, शाजापुर, सीहोर, धार जिले के कई आरोपी पूर्व में गांजा ले जाते पकड़े गए हैं। नशे के खिलाफ शुरू किए गए अभियान में गंजेडिय़ों पर भी कार्रवाई की जा रही है। शहर सहित अंचल की पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर गांजा पीते हुए 20 से अधिक लोगों को पिछले कुछ दिनों दबोचा है। शहर के बालगढ़ में तो मुक्तिधाम में ही रात में गांजा पीते हुए तीन लोग पकड़े गए थे।