scriptdewas crime news | गरीबों के राशन में खेल करने वाले तीन व्यापारियों पर केस दर्ज, जब्त अनाज होगा नीलाम | Patrika News

गरीबों के राशन में खेल करने वाले तीन व्यापारियों पर केस दर्ज, जब्त अनाज होगा नीलाम

locationदेवासPublished: Jan 10, 2023 06:16:38 pm

-नीलामी से मिलने वाली राशि शासकीय मद में जमा करने एवं वाहन राजसात करने के आदेश

गरीबों के राशन में खेल करने वाले तीन व्यापारियों पर केस दर्ज, जब्त अनाज होगा नीलाम
गरीबों के राशन में खेल करने वाले तीन व्यापारियों पर केस दर्ज, जब्त अनाज होगा नीलाम
देवास. उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से गरीबों को दिए जाने वाले चावल व अन्य अनाज से अवैध कमाई का खेल चल रहा है। इससे जुड़े तीन मामलोंंं में कार्रवाई करते हुए तीन व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। आवश्यक वस्तु सेवा अधिनियम के तहत केस दर्ज करने के साथ ही अनाज के अवैध क्रय-विक्रय, भंडारण एवं परिवहन किये जाने पर जब्त किए गए अनाज की नीलामी करवाई जाएगी। इससे जो राशि मिलेगी उसे शासकीय मद में जमा करवाया जाएगा, इसके साथ ही परिवहन में उपयुक्त वाहनों को राजसात किया जाएगा, इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैंं।
जिला आपूर्ति कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसर अखिलेश पिता गणेश जायसवाल निवासी डेहरी तहसील सतवास के विरूद्ध प्रकरण में जब्त 16.82 क्विंटल चावल, 5.12 क्विंटल गेहूं एवं 0615 क्विंटल मूंग को नीलाम कर राशि शासकीय मद में जमा करने एवं जब्त टै्रक्टर के विरूद्ध 82 हजार रूपये राजसात करने के आदेश दिये। वहीं रोहित पिता नरेन्द्र कसुमानिया निवासी ग्राम भीमसी के विरूद्ध प्रकरण में जब्त 67.80 क्विंटल चावल को नीलाम कर राशि शासकीय मद में जमा करने एवं जब्त वाहन के विरूद्ध 01 लाख 35 हजार रूपये राजसात करने तथा प्रतापसिंह पिता शेरसिंह निवासी जेल रोड सांवेर तहसील सोकनच्छ के विरूद्ध प्रकरण में जब्त 82.15 क्विंटल चावल को नीलाम कर राशि शासकीय मद में जमा करने एवं जब्त वाहन के विरूद्ध 01 लाख 23 हजार रूपये राजसात करने के आदेश दिये। गौरतलब है कि उचित मूल्य की दुकानों का राशन गरीबों तक नहीं पहुंच पा रहा है। तीन दिन पहले ही मल्हार तोड़ी क्षेत्र में एक गोदाम में रखा 49 क्विंटल सरकारी चावल जब्त किया गया था जिसमें जांच चल रही है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.