शादी-ब्याह के सीजन में होटल-गार्डन में सक्रिय चोर... शिक्षक के बेेटे के रिसेप्शन में जेवर-नकदी से भरा बैग चंद सेकंड में चोरी
देवासPublished: Jan 31, 2023 12:24:24 pm
-वीडियो रिकॉर्डिंग में मास्क लगाए नजर आया संदिग्ध लडक़ा, फोटो खिंचवाते समय हुई वारदात, औद्योगिक पुलिस ने दर्ज किया अज्ञात पर केस


शादी-ब्याह के सीजन में होटल-गार्डन में सक्रिय चोर... शिक्षक के बेेटे के रिसेप्शन में जेवर-नकदी से भरा बैग चंद सेकंड में चोरी
देवास. करीब एक पखवाड़े से शहर से लेकर अंचल तक शादियों की धूम चल रही है। शादी वाले परिवारों के मकानों सहित होटलों, गार्डनों में आयोजन हो रहे हैं, इस दौरान भीड़भाड़ का फायदा उठाकर चोर भी सक्रिय हो गए हैं और मौका मिलते ही वारदात को अंजाम दे रहे हैं। शहर से बाहर देवास-शिप्रा के बीच एबी रोड पर आरगस गार्डन में सरकारी स्कूल के शिक्षक के बेटे के रिसेप्शन में अतिथि बनकर आए एक लडक़े ने मौका मिलते ही स्टेज से रुपयों व सोने-चांदी के जेवरों से भरे बैग पर हाथ साफ कर दिया। वारदात तब हुई जब बैग संभालने वाली युवती परिचित परिवार के आग्रह पर वर-वधु के साथ फोटो खिंचवाने के लिए खड़ी हुई थी। वीडियो रिकॉर्डिंग लडक़ा भी दिखा है लेकिन उसके मुंह में कोरोना संक्रमण से बचाव वाला मास्क लगा है, ऐसे में उसकी पहचान मुश्किल हो रही है, हालांकि पुलिस पूरे कार्यक्रम के वीडियो खंगालने की तैयारी कर रही है, कि शायद किसी में चेहरा खुला हुआ नजर आ जाए। जो बैग चोरी हुआ है उसमें लाखों रुपए नकद व सोने-चांदी के आभूषण थे। हालांकि पुलिस की एफआईआर में उन रुपयों का जिक्र किया गया है जिनकी जानकारी परिवार को थी, अतिथियों से मिलने वाले लिफाफों के रुपयों का कोई हिसाब नहीं है।
करनाखेड़ी के सरकारी स्कूल में पदस्थ हैं शिक्षक
मामले में फरियादी मिश्रीलनालनगर निवासी दिनेश सिंह सिसौदिया करनाखेड़ी के सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं। उनके बेटे अर्पित के रिसेप्शन में वारदात 27 जनवरी की रात में हुई थी, कार्यक्रम व मेहमानों में व्यस्तता के चलते एफआईआर की प्रक्रिया २९ जनवरी को औद्योगिक थाने में की गई। बैग से चोरी हुए जेवरों में सोने की झुमकी, सोने के कांटे सहित चांदी के कई जेवर शामिल हैं।
सबका ध्यान फोटोग्राफर की ओर, पीछे से आया लडक़ा
स्टेज पर फोटो खिंचवाते समय वर-वधु सहित अन्य लोगों का ध्यान सामने की ओर फोटोग्राफर, वीडियोग्राफर की तरफ था, तभी लडक़ा पीछे की ओर से आया और बैग उठाकर निकल गया। यह चोरी मात्र कुछ सेकंड के अंदर हो गई।