scriptdewas crime news | दिनदहाड़े चोरी... रिश्तेदार से मिलने गए परिवार के घर घुसे चोर, लाखों के जेवर-नकदी चुराए | Patrika News

दिनदहाड़े चोरी... रिश्तेदार से मिलने गए परिवार के घर घुसे चोर, लाखों के जेवर-नकदी चुराए

locationदेवासPublished: May 12, 2023 02:55:19 pm

-औद्योगिक पुलिस ने बुधवार रात अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर शुरू की जांच

दिनदहाड़े चोरी... रिश्तेदार से मिलने गए परिवार के घर घुसे चोर, लाखों के जेवर-नकदी चुराए
दिनदहाड़े चोरी... रिश्तेदार से मिलने गए परिवार के घर घुसे चोर, लाखों के जेवर-नकदी चुराए
देवास. शिप्रा क्षेत्र के गांव छोटा टिगरिया में रहने वाले किसान का परिवार रिश्तेदार से मिलने बाहर गया और इसी दौरान दिनदहाड़े चोरों ने उनके यहां धावा बोल दिया। मकान के अंदर घुसे चोरों ने लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरों सहित 30 हजार रुपए नकद पर हाथ साफ कर दिया। मामले में शिकायत के बाद औद्योगिक पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू की है।
जानकारी के अनुसार ग्राम छोटा टिगरिया में शिप्रा-बड़ा टिगरिया रोड पर गांव से बाहर बद्रीलाल पटेल का मकान है। बुधवार को वो अपने रिश्तेदार के यहां पुआड़ला शिप्रा गए हुए थे। शाम को वापस लौटे तो घर के दरवाजे का नकूचा टूटा था, अंदर सामान बिखरा पड़ा था और सोने-चांदी के लाखों रुपए के जेवर, 30 हजार रुपए नकदी चोरी हो चुके थे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, रात में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 380 के तहत केस दर्ज हुआ। फरियादी किसान होने के साथ ही फैक्टरी में काम भी करते हैं। पुलिस के अनुसार सोने की चेन, सोने का हार, सोने का सुई धागा, चांदी की पायजेब आदि जेवर चोरी हुए हैं। बद्रीलाल का बेटा महेंद्र पटेल सेना में पदस्थ हैं। छोटा टिगरिया में बद्रीलाल व उनकी पत्नी ही रहते हैं।
मुंह बांधे दिखे से दो-तीन युवक, पीछे से फांदी बाउंड्रीवॉल
छोटा टिगरिया सरपंच प्रतिनिधि डॉ. विष्णु पटेल ने बताया जिस समय वारदात हुई उस समय आसपास के लोगों ने दो-तीन संदिग्ध युवकों को देखा था जिन्होंने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। इनके द्वारा ही वारदात करने की आशंका है। मकान के पिछले हिस्से से जाकर बाउंड्रीवॉल फांदकर चोर अंदर घुसे थे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.