scriptdewas crime news | आगजनी की सूचना के बाद पहुंची पुलिस पर किया पथराव, वाहन छोड़ भागे | Patrika News

आगजनी की सूचना के बाद पहुंची पुलिस पर किया पथराव, वाहन छोड़ भागे

locationदेवासPublished: May 25, 2023 12:11:58 pm

पुंजापुरा गांव के पास करडी की घटना, डायल हंड्रेड वाहन को रात में लाया गया गांव से वापस

आगजनी की सूचना के बाद पहुंची पुलिस पर किया पथराव, वाहन छोड़ भागे
आगजनी की सूचना के बाद पहुंची पुलिस पर किया पथराव, वाहन छोड़ भागे
देवास. जिले के पुंजापुरा क्षेत्र के गांव करड़ी में आगजनी की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। डायल हंड्रेड वाहन से पहुंची पुलिस वाहन वहीं छोड़कर भाग निकली। बाद में सूचना मिलने पर उदयनगर और बागली थाने का फोर्स मौके पर पहुंचे और वाहन को वापस लाया गया।जानकारी के अनुसार आपसी रंजिश में विवाद चल रहा था इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के मकान में आग लगा दी। किसी ने हंड्रेड डायल पर सुचना की। इसके बाद डायल-100 पर तैनात श्रवण कुमार और पायलट अर्जुन मौके पर पहुचे वहा उतरते ही इन पर पथराव शुरू हो गया ये 100 डायल वाहन छोड़कर खेत-खेत अपनी जान बचाकर भागे। चार किलोमीटर दूर जाकर उदयनगर थाना प्रभारी महेंद्र सिंह गौड़ और बागली प्रभारी बीडी बीरा को सूचना दी। तत्काल दोनों थाने के प्रभारी मय फ़ोर्स के मौके पर पहुचे। वहां देखा तो दो मकानों में आग लगी थी पर वहां कोई नहीं मिला। रात में डायल 100 वाहन को टोचन कर पुंजापुरा लाया गया। दोनों थाने की पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.