इंदौर से जबलपुर जाते समय वाहन खड़ा करके सोया चालक, परचून के बॉक्स चुरा ले गए चोर
देवासPublished: Jun 03, 2023 12:06:53 pm
-भोपाल बायपास पर टोल नाले के समीप की वारदात, औद्योगिक पुलिस ने दर्ज किया अज्ञात पर केस


इंदौर से जबलपुर जाते समय वाहन खड़ा करके सोया चालक, परचून के बॉक्स चुरा ले गए चोर
देवास. इंदौर से परचून का सामान लादकर जा रहे जबलपुर जा रहे वाहन के चालक ने ३१ मई की रात में भोपाल बायपास पर टोल नाके के समीप वाहन खड़ा किया और सो गया। इसी दौरान चोरों ने मौका देखकर वाहन में लदे बॉक्स चुरा लिए। टोल नाके के स्टॉफ ने कुछ हलचल देखी तो वाहन चालक को जगाया तब तक चोर सामान लेकर रफूचक्कर हो गए। मामले में शिकायत के बाद औद्योगिक पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी नागेंद्रप्रसाद केवट निवासी डाक बंगला रोड टेलीफोन एक्सचेंज के सामने सोनकच्छ ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि कि रात करीब 12 बजे उसने अपना वाहन बायपास स्थित टोलनाका के पास खड़ा किया था। 12 से 2 बजे के बीच अज्ञात चोरों ने परचून से भरे कई बॉक्स वाहन से चुरा लिए। उधर फरियादी ने पत्रिका को बताया कि कितने बॉक्स चोरी हुए हैं, कितना कीमती सामान था, अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है। वाहन में खाली जगह देखकर प्रतीत हो रहा है 8-10 बॉक्स रहे होंगे। अभी रास्ते में हूं, शनिवार को जबलपुर पहुंचकर माल खाली करने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकती है।
शंकरगढ़ क्षेत्र में भी हो चुकी हैं वारदातें
गौरतलब है कि यूं तो एबी रोड, भोपाल रोड, इंदौर-बैतूल हाइवे, उज्जैन रोड पर आए दिन वाहनों से कटिंग की वारदातें होती रहती हैं लेकिन शहर के बाहर से निकला बायपास भी अब सुरक्षित नहीं रह गया है। शंकरगढ़ क्षेत्र में पिछले दो माह के अंदर से दो-तीन वारदात हो चुकी है।
कई वाहन चालक क्लिनर को बैठा रहे ऊपर
वाहनों से कटिंग कर चोरी करने के मामलों को देखते हुए कई वाहन चालक देवास जिले की सीमा से निकलते समय वाहनों पर ऊपर क्लिनर को बैठा रहे हैं।