देवास में पुलिस पर भारी डॉन: पुलिस चौकी में होमगार्ड सैनिक को मारा थप्पड़, आरोपी पर पहले से दर्ज है करीब आधा दर्जन केस
देवासPublished: Jun 04, 2023 12:50:43 pm
पीपलरावां थाना क्षेत्र के दूरस्थ अंचल में स्थित बालोन चौकी का मामला, शासकीय कार्य में बाधा, अजा-अजजा एक्ट सहित अन्य धाराओं में कायमी


देवास में पुलिस पर भारी डॉन: पुलिस चौकी में होमगार्ड सैनिक को मारा थप्पड़, आरोपी पर पहले से दर्ज है करीब आधा दर्जन केस
देवास. जिले के पीपलरावां थाना क्षेत्र के दूरस्थ अंचल में स्थित बालोन पुलिस चौकी में होमगार्ड जवान के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घटना गुरुवार देररात की बताई जा रही है जिसमें आरोपी के खिलाफ शुक्रवार को शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट, धमकाने सहित अजा अजजा एक्ट में केस दर्ज किया गया है। आरोपी के खिलाफ पहले से भी करीब आधा दर्जन केस दर्ज होने की जानकारी सामने आई है।
पीपलरावां पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी बाबूलाल उर्फ डॉन गुर्जर निवासी ग्राम लसूडिय़ाब्राम्हण पुलिस चौकी बालोन में आया था। यहां उसने चौकी में तैनात होमगार्ड जवान अनिल कुमार पिता धूलजीराम जलवाया निवासी ग्राम लकुमडी हालमुकाम बालोन चौकी थाना पीपलरावा तैनात था। बहसबाजी के दौरान आरोपी बाबूलाल ने जवान अनिल को थप्पड़ मार दिया। फरियादी जवान अनिल कुमार की शिकायत पर आरोपी बाबूलाल के खिलाफ धारा 353, 323, 294, 506 सहित अजा-अजजा एक्ट के तहत केस दर्ज करके जांच की जा रही है।
घायल के लिए वाहन सुविधा नही होने पर भडक़ा था